IND vs PAK: वे 5 मौके जब भारत-पाकिस्तान मैच बना जंग का मैदान, अंपायर्स को कराना पड़ा बीच-बचाव
IND vs PAK Players Fight: क्रिकेट फैंस 23 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस तारीख को टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी. इन दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाला हर एक मैच हाईवोल्टेज ड्रामें से भरा रहता है. इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में कई बार गर्मा-गर्मी का माहौल देखने को मिला है. इस खबर में हम आपको ऐसे ही कुछ लम्हों के बारे में बताएंग जब दोनों टीमों के खिलाड़ी बीच मैदान अपना आपा खो बैठे थे.
साल 1996 वर्ल्ड कप के दौरान भारत के वेंकटेश प्रसाद और पाकिस्तान के आमिर सोहेल की बीच भी गर्मा-गर्मी का माहौल देखने को मिला था. इस मैच में आमिर सोहेल ने पहले वेंकटेश प्रसाद की गेंद पर चौका मारा था, लेकिन वेंकटेश प्रसाद ने अगली ही गेंद पर उन्हें आउट कर जबरदस्त जश्न बनाया था, जिसके बाद आमिर सोहेल ने अपना आपा खो दिया था.
साल 2005 में भारत के विशाखापट्टनम में खेले गए मुकाबले नें एमएस धोनी (MS Dhoni) बनाम शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) की जंग देखने को मिली थी. इस मैच में धोनी शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे जिसे देख शाहिद अफरीदी ने उन्हें गुस्से में कुछ कहा था. इस घटना के बाद धोनी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अफरीदी को जवाब दिया था.
साल 2007 में शाहिद अफरीदी बीच मैदान गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) से भी भिड़ गए थे. इस मैच में गौतम गंभीर रन लेते समय शाहिद अफरीदी से टकरा गए थे. इस घटना के बाद दोनों ही खिलाड़ियों ने अपना आपा खो दिया था और फैंस को जमकर नोक-झोंक देखने को मिली थी.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) खिलाड़ियों को उकसाने के लिए जाने जाते थे. साल 2010 में शोएब अख्तर ने हरभजन सिंह से साथ भी कुछ ऐसा ही किया था, जिसके बाद दोनों के बीच जमकर बहस हो गई थी. इस मैच में हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) ने छक्का लगाकर टीम इंडिया को मैच जिताया था.
साल 2012 में पाकिस्तान की टीम भारत के दौरे पर आई थी. इस दौरे के दौरान तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा (Ishant Sharma) और पाकिस्तानी बल्लेबाज कामरान अकमल के बीच भी जमकर बहस देखने को मिली थी. इस मैच में दोनों खिलाड़ियों के बीच लड़ाई देख आईसीसी ने दोनों पर जुर्माना भी लगाया था.