IND vs SL: युजवेंद्र चहल के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका, T20 में ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय गेंदबाज

Yuzvendra Chahal: भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच आज शाम 7 बजे से वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) को खेलने का मौका मिलता है तो वह एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. वह टी20 में भारत के सबसे सफल गेंदबाज बनने के काफी करीब हैं.

मोहिद खान Tue, 03 Jan 2023-4:49 pm,
1/5

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस सीरीज के पहले मैच में 4 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी20 इंटरनेशनल में  सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन सकते हैं. 

2/5

टी20 में फिलहाल भारत के सबसे सफल गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 90 विकेट झटके हैं. वहीं, युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के नाम टी20 इंटरनेशनल में कुल 87 विकेट दर्ज हैं.

3/5

भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं, ऐसे में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के पास ये रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका है. 

4/5

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) इस सीरीज में कुल 5 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वह टी20 में 300 विकेट लेने वाले पहले भारतीय भी बन सकते हैं. इसमें सभी टी20 मैच शामिल हैं. उन्होंने टी20 के 260 मैचों में अभी तक कुल 295 विकेट हासिल किए हैं. 

5/5

युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) के आंकड़े टी20 के अलावा वनडे में भी काफी शानदार हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए अभी तक 70 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम 5.25 की इकॉनमी से 118 विकेट दर्ज हैं. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link