IPL 2023 Released Players: पिछले सीजन इन 5 प्लेयर्स पर हुई थी पैसों की बरसात, इस बार सभी टीमों ने मोड़ लिया मुंह

IPL 2023 Retention By All Teams: IPL 2023 ऑक्शन से पहले ही सभी टीमों ने अपने द्वारा रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पांच प्लेयर्स ऐसे हैं, जिन पर IPL 2022 मेगा ऑक्शन में पैसों की बरसात हुई थी, लेकिन इस बार टीमों ने उन्हें रिलीज कर दिया है. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में.

1/5

मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को पिछले सीजन पंजाब किंग्स (Punjab Kings) ने 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, लेकिन वह कप्तानी के साथ-साथ बल्ले से भी बुरी तरह से फ्लॉप नजर आए. वह आईपीएल 2022 में सिर्फ 196 रन ही बना पाए. वहीं, उनकी कप्तानी में पंजाब किंग्स (Punjab Kings) प्लेऑफ में पहुंचने में भी कामयाब नहीं हो पाई. इस बार पंजाब किंग्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है.

2/5

न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान केन विलियमसन को टीम ने रिलीज कर दिया है. IPL 2022 में अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन कर नहीं कर पाए. उनके बल्ले से सिर्फ 216 रन ही निकले. रन बनाना तो दूर वह क्रीज पर टिकने के लिए तरस रहे हैं. वहीं, वह कप्तानी में ही असर छोड़ने में फ्लॉप साबित हुए. 

3/5

वेस्टइंडीज के स्टार ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो ने अपने दम पर चेन्नई सुपर किंग्स को ढेरों मैच जिताए हैं, लेकिन फिर भी CSK टीम ने उन्हें रिटेन नहीं किया है. ब्रावो ने पिछले सीजन चेन्नई के लिए 10 मैच खेले और 16 विकेट चटकाए और बल्ले से 6 पारियों में वह सिर्फ 23 रन ही बना पाए. जबकि पिछली बार आईपीएल मेगा ऑक्शन में CSK ने उन्हें 4.4 करोड़ रुपये में खरीदा था. 

4/5

वेस्टइंडीज के स्टार तेज गेंदबाज ओडियन स्मिथ को पंजाब किंग्स ने 6 करोड़ रुपये में खरीदा था, लेकिन वह बेहतरीन प्रदर्शन करने में बुरी तरह से नाकाम साबित हुए. वह 6 मैचों में सिर्फ 6 विकेट ही हासिल कर पाए.  

5/5

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने आईपीएल मेगा ऑक्शन में जेसन होल्डर (Jason Holder) को 8.75 रुपये में खरीदा. लेकिन वह IPL 2022 में सफल नहीं हो पाए थे. कप्तान केएल राहुल के लिए वह सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हुए. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 12 मैचों में उन्होंने सिर्फ 58 रन ही बनाए और गेंद से 14 विकेट हासिल किए. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link