IPL 2025 Auction: मार्की प्लेयर्स पर बरसा छप्परफाड़ पैसा, पंत-अय्यर के बाद ये भारतीय भी हुए मालामाल, देखें पूरी लिस्ट
IPL 2025 Auction Sold Players List: आईपीएल 2025 ऑक्शन के पहल दो सेटों में मार्की प्लेयर्स शामिल रहे, जिनपर टीमों ने छप्परफाड़ बोलियां लगाईं. मार्की प्लेयर्स वो होते हैं, जिन्हें फ्रेंचाइजियां टॉप प्लेयर्स की लिस्ट में रखती हैं. ऋषभ पंत (27 करोड़) और श्रेयस अय्यर (26.75 करोड़) ने तो इतिहास रचा ही, जो आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी बने. इसके अलावा कई भारतीय खिलाड़ी भी मालामाल हुए. आइए 12 मार्की प्लेयर्स के बारे में जानते हैं कि कौन-कितने में बिका.
पंत-अय्यर ने रचा इतिहास
ऑक्शन से पहले ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को लेकर अटकलें थीं कि ये दोनों भारतीय सबसे महंगे खिलाड़ी बनने वाले हैं. ऐसा हुआ भी. पंत पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए 27 करोड़ रुपये में खरीदा. पंत की बोली से चंद मिनट पहले तक श्रेयस अय्यर आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जब पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये देकर अपने साथ जोड़ा. पंत और अय्यर अब आईपीएल इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं.
18 करोड़ में बिके ये दो भारतीय
युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह 18-18 करोड़ रुपये लेकर मालामाल बने. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले चहल को पंजाब किंग्स ने खरीदा. वहीं, अर्शदीप सिंह को भी पंजाब किंग्स ने ही अपने साथ जोड़ा.
इन भारतीय पर भी बरसे पैसे
पंत, अय्यर, चहल और अर्शदीप के अलावा और भी इंटरनेशनल भारतीय क्रिकेटर्स करोड़पति बने. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को 10 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीदा. मोहम्मद सिराज को 12.25 करोड़ रुपये में गुजरात टाइटंस ने खरीदा. वहीं, स्टार बल्लेबाज केएल राहुल 14 करोड़ रुपये लेकर दिल्ली कैपिटल्स में गए.
इन विदेशियों का भी जलवा
सिर्फ भारतीय ही नहीं, मार्की लिस्ट में शामिल विदेशी खिलाड़ियों का भी जलवा देखने को मिला.इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जोस बटलर को 15 करोड़ 75 लाख रुपये में गुजरात ने खरीदा. इनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क 11.75 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स से जुड़े. साउथ अफ्रीका के अनुभवी पेसर कगिसो रबाडा को 10.75 करोड़ में गुजरात टाइटंस ने अपने साथ जोड़ा. लियाम लिविंगस्टोन 8.75 करोड़ में RCB में शामिल हुए.
मार्की सेट-1 में में सबसे महंगे पंत
अर्शदीप सिंह- पंजाब किंग्स- 18 करोड़ रुपये, कगिसो रबाडा- गुजरात टाइटंस- 10.75 करोड़ रुपये, श्रेयस अय्यर- पंजाब किंग्स- 26.75 करोड़ रुपये, जोस बटलर- गुजरात टाइटंस- 15.75 करोड़ रुपये, मिचेल स्टार्क- दिल्ली कैपिटल्स- 11.75 करोड़ रुपये, ऋषभ पंत- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 27 करोड़ रुपये
मार्की सेट-2 में में सबसे महंगे चहल
केएल राहुल- दिल्ली कैपिटल्स- 14 करोड़ रुपये, लियाम लिविंगस्टोन- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु- 8.75 करोड़ रुपये, मोहम्मद सिराज- गुजरात टाइटंस- 12.25 करोड़ रुपये, युजवेंद्र चहल- पंजाब किंग्स- 18 करोड़ रुपये, डेविड मिलर- लखनऊ सुपर जाएंट्स- 7.50 करोड़ रुपये, मोहम्मद शमी- सनराइजर्स हैदराबाद- 10 करोड़ रुपये