Rahul Tewatia ने शेयर की सगाई की PHOTOS, IPL में 6 गेंदों पर ठोके थे 5 छक्के
IPL 2020 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने वाले राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने सगाई कर ली है. राहुल तेवतिया ने ट्विटर पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही तेवतिया ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की तो उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिलने लगी.
राहुल तेवतिया ने कर ली सगाई
IPL 2020 में अपने धमाकेदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीतने वाले राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) ने सगाई कर ली है. राहुल तेवतिया ने ट्विटर पर अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की हैं. सोशल मीडिया पर जैसे ही तेवतिया ने अपनी सगाई की तस्वीरें शेयर की तो उन्हें हर तरफ से बधाइयां मिलने लगी.
राहुल तेवतिया ने मंगेतर रिधि को सगाई की अंगूठी पहनाई
राहुल तेवतिया की सगाई में नीतीश राणा और हरियाणा के उनके साथी स्पिन गेंदबाज जयंत यादव भी इस खास मौके पर उनके साथ नजर आए. 27 वर्षीय इस खिलाड़ी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर सगाई की तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी. उन्होंने अपनी मंगेतर रिधि को सगाई की अंगूठी पहनाई. इस दौरान राहुल के साथी क्रिकेटर जयंत यादव और नीतीश राणा भी समारोह में मौजूद थे.
तेवतिया हाल ही में सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में खेले थे
हाल ही में राहुल तेवतिया ने सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में हरियाणा की तरफ से क्रिकेट खेला था. हालांकि, हरियाणा की टीम क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले में बड़ौदा के हाथों हार कर बाहर हो गई थी.
IPL में 6 गेंदों पर ठोके थे 5 छक्के
बता दें कि पिछले साल यूएई में खेले गए आईपीएल टूर्नामेंट के दौरान एक मैच में राहुल तेवतिया ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ एक ओवर में पांच छक्के लगाकर राजस्थान रॉयल्स की टीम को जीत दिलाई थी. राहुल तेवतिया की विस्फोटक पारी देखकर हर कोई हैरान रह गया.
IPL-13 में राहुल ने 10 विकेट अपने नाम किए थे
राहुल तेवतिया ने IPL के 13वें सीजन में खेले गए 14 मुकाबलों में 139.34 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 255 रन बनाए थे. जबकि गेंदबाजी में राहुल ने 10 विकेट अपने नाम किए थे और इकॉनमी रेट भी महज 7.08 का रहा था.