Patna News: शिवहर निवासी सोनू कुमार का नालंदा निवासी एक लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था. लड़की अपने भाई के साथ खगौल के महिला कॉलेज में बीए पार्ट 3 का परीक्षा देने आई थी. सोनू ने प्रेमिका से मिलने की कोशिश की, लेकिन लड़की के भाई ने यह देख अपने परिजनों को फोन कर बुला लिया.
Trending Photos
Patna Crime News: बिहार की राजधानी पटना के दानापुर में प्रेम प्रसंग करना एक युवक के लिए घातक साबित हो गया. प्रेमिका के घरवालों ने प्रेमी को किडनैप कर लिया. युवक को किडनैप करने के बाद उसको पहले नंगा किया और फिर तेज आवाज में डीजे बजाकर पिटाई कर दी. हालांकि, प्रेमी की जान जाने से पहले ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जान बचा लिया. साथ ही पुलिस ने 4 अपहरणकर्ता को भी गिरफ्तार किया.
बताया जाता है कि युवक अपने प्रेमिका से मिलने आया था. इसकी जानकारी लड़की के परिजनों को हुई. प्रेम संबंध की जानकारी होने के बाद युवक की हत्या की साजिश रची गई. शिवहर निवासी और वर्तमान में राजापुर पटना के रहने वाले सोनू कुमार अपनी प्रेमिका से मिलने उसके परीक्षा सेंटर महिला कॉलेज आया था. यहां से प्रेमिका के भाई ने अपने परिजनों को बुलाया और फिर सोनू कुमार को स्कॉर्पियो से अगवा कर नालंदा के हरनौत ले गए, जहां उसकी हत्या की तैयारी चल रही थी.
किडनैप हुए प्रेमी सोनू के भाई सुजीत कुमार ने बताया कि पहले नंगा किया गया था और डीजे बजाकर उसकी पिटाई कर रहे थे. सोनू अधमरा हो गया था तभी खगौल थानाध्यक्ष सुनील कुमार की पुलिस टीम ने दस्तक दिया और उसकी जान बचाई.
एएसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि अपहृत युवक सोनू कुमार को उसके प्रेम प्रसंग की वजह से युवती के परिजनों से अनबन हुई औरजान मारने की नियत से अपहरण कर लिया. जिसे नालंदा के हरनौत से पुलिस ने उसे अर्धनग्न अवस्था में बरामद किया. इसमें 4 अपहरणकर्ता भी गिरफ्तार हुए है. आरोपियों की पहचान हरनौत निवासी शिवदत्त कुमार, अविनाश कुमार, सुमित कुमार और चंद्रसेन प्रसाद के रूप में हुई. पुलिस ने उनके पास से पांच मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.
यह भी पढ़ें:रविवार रात आसमान से गिरा 'चमत्कारी' पत्थर, मंगलवार सुबह आ गया बिहार में भूकंप!
इस अपहरण की सूचना सोनू के भाई सुजीत कुमार ने खगौल पुलिस की दिया और अपहरण के 10 घंटा और कंप्लेन देने के 5 घंटा में पुलिस की सतर्कता और तेजी से की गई कार्रवाई ने युवक की जान बचा ली. पुलिस ने हरनौत में छापेमारी कर युवक को सकुशल बरामद किया और चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
यह भी पढ़ें:'ज्योति सिंह केवल पैसे लेने आई थी और..', पवन सिंह की मां का बड़ा दावा
रिपोर्ट: इश्तियाक खान
बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi हर पल की जानकारी.बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!