Shreyas Iyer बने `खतरों के खिलाड़ी`, जंगली जानवरों के बीच किया स्टंट, देखें PHOTOS
टीम इंडिया (Team India) इस वक्त मेलबर्न (Melbourne) में होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट (Boxing Day Test) की तैयारियों में मशगूल है, वहीं भारतीय क्रिकेटर श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फिलहाल दुबई (Dubai) में फुर्सत के पल बिता रहे हैं.
मैन वर्सेज वाइल्ड
दुबई (Dubai) में हॉलिडे के दौरान टीम इंडिया के खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) ने फेम पार्क (Fame Park) का दौरा किया, जहां उन्होंने जंगली जानवरों के साथ वक्त बिताया.
भालू से दोस्ती
श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) फेम पार्क (Fame Park) में मौजूद भालू के काफी करीब आ गए, लेकिन उनके चेहरे पर जरा भी खौफ नजर नहीं आ रहा था.
शेर मेरा यार
इस दौरान वो सफेद शेर (White Lion) के बच्चे को दूध पिलाना नहीं भूले. इस पार्क में शेरों का खास ख्याल रखा जाता है.
अय्यर बने जंगल मैन
श्रेयस अय्यर ने फेम पार्क में लीमर (Lemur) से भी दोस्ती कर ली. ये स्तनपायी जानवर खास तौर से मैडागास्कर (Madagascar) द्वीप में पाया जाता है.
जिराफ के साथ लंच
अय्यर ने फेम पार्क में मौजूद जिराफ (Giraffe) को भी बेहद जुदा अंदाज में पत्तियां खिलाई. इसका पूरा वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
डरना मना है
सबसे खतरनाक स्टंट उन्होंने अजगर (Python) के साथ किया है. इस विशालकाय सांप को उन्होंने गले में लपेट लिया, लेकिन वो जरा भी खौफजदा नहीं हुए.