ये 6 भारतीय बल्लेबाज हैं IPL के सबसे बड़े सूरमा

इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय क्रिकटर्स का काफी दबदबा रहता है, ऐसे में भला आईपीएल में भारतीय बल्लेबाजों की चमक कैसे फीकी रह सकती है.

1/6

विराट कोहली

क्रिकेट का कोई भी फॉर्मेट हो किंग कोहली का नाम उस फॉर्मेट में टॉप लिस्ट में शुमार रहता है. ऐसे में आईपीएल के सबसे बेहतरीन भारतीय खिलाड़ियों के बात की जाए तो कोहली का नाम इस लिस्ट में टॉप पर आता है. आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स की ओर से खेलते हुए रन मशीन कोहली ने 177 आईपीएल मैचों में 37.84 की एवरेज, 131.61 के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे अधिक 5 हजार 412 रन बनाए हैं. जिसमें 5 शतक और 36 अर्धशतक शामिल हैं. कोहली का सवश्रेष्ठ स्कोर 113 रन है. कोहली के नाम आईपीएल एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन और 4 सैंकड़ो का रिकॉर्ड दर्ज है.

2/6

सुरेश रैना

'मिस्टर आईपीएल'  सुरेश रैना इस लीग के सबसे धाकड़ और भारत के सबसे उम्दा बल्लेबाज हैं. चेन्नई सुपरकिंग्स के सुरेश रैना इस आईपीएल के ऐसे इकलौते बल्लेबाज हैं, जिन्होंने साल 2008 के आईपीएल से लेकर 2014 तक यानी आईपीएल के 7 सीजन लगातार 400 से अधिक रन बनाए हैं. आईपीएल के 193 मैचों में रैना ने 33.34 की औसत, 137.14 के स्ट्राइक रेट की मदद से 5,368 रन बनाए हैं. रैना ने इस दौरान 1 शतक और 38 अर्धशतक जड़े हैं. सुरेश रैना का बेस्ट स्कोर नाबाद 100 रन है. इतना ही नहीं रैना ने 25 विकेट भी हासिल किए हैं.

3/6

रोहित शर्मा

आईपीएल का खिताब सबसे अधिक 4 बार जीतने वाली टीम मुंबई इंडियंस के कप्तान और इंडियन ओपनर रोहित शर्मा का नाम इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर है. रोहित अपने ताबड़तोड़ खेल के लिए विश्व प्रसिद्ध हैं. ऐसे में भला आईपीएल में 'हिटमैन' की चमक कैसे फीकी रह सकती है. गौर किया जाए रोहित के आईपीएल के आंकड़ों की तरफ तो, उन्होंने अपने आईपीएल करियर में 188 मुकाबलो में 31.60 की एवरेज, 130.82 के स्ट्राइक रेट की मदद से 4,898 रन बनाए हैं. रोहित के इन रनों में उनका 1 शतक और 36 अर्धशकतों का अहम योगदान है. इसके अलावा शर्मा जी का उच्चतम स्कोर नाबाद 109 रन है.

4/6

महेंद्र सिंह धोनी

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का नाम भारत के आईपीएल धुरंधरों में शामिल है. ये लाजिमी भी है क्योंकि जिस तरह से माही बल्लेबाजी करते हैं, उससे विरोधी टीम की गेंदबाजी चरमरा जाती है. धोनी ने 42.20 की बेहतरीन औसत, 137.85 के स्ट्राइक रेट के दम पर 190 मैचों में 4 हजार 432 रन अपने नाम किए हैं. महेंद्र सिंह धोनी सर्वाधिक स्कोर नाबाद 84 रन है, जबकि माही ने अपने आईपीएल करियर में 23 फिफ्टी भी लगाई हैं.

5/6

रॉबिन उथप्पा

दाएं हाथ के भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा आईपीएल सीजन-13 में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते नजर आएंगे. रॉबिन उथप्पा के आईपीएल में प्रदर्शन की ओर गौर किया जाए तो उन्होंने अपने शानदार खेल से 177 मैचों में 4,411 रन बनाए हैं. रॉबिन उथप्पा  के यह रन 28.83 की एवरेज, 130.50 के स्ट्राइक रेट और 24 अर्धशतकों की बदौलत आए हैं. रॉबिन उथप्पा का बेस्ट स्कोर 87 रन है. टी-20 फॉर्मेट के हिसाब से उथप्पा के यह आंकड़े काफी उम्दा हैं.

6/6

अंजिक्य रहाणे

टीम इंडिया के मोस्ट वैल्यूबल क्रिकेटर्स की अगर बात की जाए तो उसमें अंजिक्य रहाणे का होना तो बनता है. दाएं हाथ के रहाणे जितनी सूझबूझ से बिना जोखिम के रन बनाते हैं, वो काबिले तारीफ है. यही कारण है कि रहाणे का नाम आईपीएल में सबसे बेहतरीन भारतीय खिलाड़ियों की सूची में दर्ज है. रहाणे के आईपीएल रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो उन्होंने 140 मैचों में 32.93 की औसत, 121.92 के स्ट्राइक रेट के साथ, 2 शतक और 27 अर्धशतक की सहायता से 3,820 रन बनाए हैं. रहाणे का बेस्ट स्कोर नाबाद 105 रन है. रहाणे आईपीएल सीजन 13 में दिल्ली कैपिटल्स की ओर से खेलते हुए दिखाई देंगे.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link