Virat Kohli की शान हैं ये 11 टैटूज, जानिए किस टैटू का क्या है मतलब
नई दिल्ली: भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपने करियर में कई कारनामे करें और अपने करियर के दौरान उन्होंने अपनी बॉडी पर अब तक 11 टैटू बनवाए हैं. उन्होंने ये सभी टैटू खास मकसद से बनवाए गए हैं. आइए जानते है विराट कोहली के हर टैटू का मतलब.
मां के नाम का टैटू
विराट कोहली ने अपना पहला टैटू अपनी मां सरोज के नाम से करवाया था. ये टैटू उनके बाएं हाथ पर ऊपर की ओर बना है.
प्रेम नाम का टैटू
विराट कोहली के पिता का नाम प्रेम कोहली था. उन्होंने अपनी बांह पर पीछे की ओर पिता का नाम लिखवाया है.
भगवान शिव का टैटू
विराट कोहली भगवान शिव के बहुत बड़े भक्त हैं. इसलिए उनके बाएं हाथ में भगवान शिव का टैटू भी है. इसमें कैलाश पर्वत पर भगवान शिव को ध्यान करते हुए दिखाया गया है.
175 का टैटू
2008 में कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में डेब्यू किया. वह भारत की ओर से वनडे में पदार्पण करने वाले 175वें खिलाड़ी बने. इसलिए उनकी वनडे कैप का नंबर 175 है.
269 का टैटू
कोहली ने जून 2011 में किंग्स्टन में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कदम रखा और वह 269वें खिलाड़ी बने. जिससे उनकी कैप का नंबर 269 है.
समुराई का टैटू
बाएं बाजू पर जापानी समुराई योद्धा का टैटू है. यह जापानी समुराई हाथ में एक तलवार लिए हुए है. विराट इस टैटू को अपना 'गुडलक' मानते हैं.
गॉड आई टैटू
यह टैटू उनके बाएं कंधे पर है. इसके बारे में, कोहली ने कहा था कि "मैं इसे भगवान की आंख कहता हूं. इस टैटू का मतलब है ब्रह्माण्ड. जो एक आंख की तरह दिखता है.
ओम का टैटू
विराट ने ओम का टैटू भी बनाया हुआ है. इस (ओम ) सुसंगत ध्वनि को वह जीवन का सार मानते हैं.
Scorpio टैटू
कोहली का जन्म 5 नवंबर, 1988 को हुआ हुआ था. उनकी राशि स्कॉर्पियो है, उन्होंने अपनी राशि दाहिने हाथ पर लिखवाई है.
ट्राइबल टैटू
यह ट्राइबल टैटू उनके दाईं हाथ पर कलाई के ऊपर बना है, यह उनके जनजाति, टीम और निश्चित रूप से, उनकी लड़ाई की भावना, एग्रो के प्रति निष्ठा का प्रतीक है.
मॉनेस्ट्री का टैटू
ये टैटू कोहली के बाएं हाथ में भगवान शिव के टैटू के बगल में बना है. ये शक्ति का प्रतीक मोनेस्ट्री का है, जो क्रिकेट की पिच पर उनमें ऊर्जा भरता है.