Anushka Sharma और उनकी ननद के बीच कैसा है रिश्ता? देखिए Virat Kohli की बहन Bhawna Kohli की यादगार तस्वीरें
नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) अकसर खबरों में बने रहते हैं, लेकिन कोहली की बहन भावना कोहली (Bhawna Kohli) लाइम लाइट से दूर रहती हैं. हालांकि वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर विरुष्का की काफी तस्वीरें मौजूद हैं आइए नजर डालते हैं.
भावना के इंस्टाग्राम पर कई यादगार फोटोज
भावना कोहली (Bhawna Kohli) के इंस्टाग्राम को खंघालने पर विराट कोहली (Virat Kohli) और अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की तस्वीरें मिलेंगी जो उनकी निजी जिंदगी से जुड़ी हैं.
भावना की फोटोज में उनके पति भी शामिल
भावना कोहली (Bhawna Kohli) की कई तस्वीरों में उनके पति संजय ढींगरा (Sanjay Dhingra) भी नजर आते हैं.
कैसा है अनुष्का-भावना का रिश्ता?
विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और भावना कोहली (Bhawna Kohli) के बीच अच्छी केमिस्ट्री नजर आती है, ये कई तस्वीरों में साफ नजर आता है.
एक साथ डिनर करना पसंद
डिनर टेबल पर विराट कोहली एंड फैमली
बचपन की यादगार तस्वीर
भावना कोहली (Bhawna Kohli) और विराट कोहली (Virat Kohli) की सबसे यादगार तस्वीर उनके बचपन की है जिसमें वो केक काटते हुए नजर आ रहे हैं.
वामिका के जन्म के दौरान भावना का मैसेज
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) ने जब बेटी वामिका को जन्म दिया था तब भावना कोहली (Bhawna Kohli) ने कहा था कि वो बुआ बनकर काफी खुश हूं.
विरुष्का के रिसेप्शन में पीएम मोदी
भावना कोहली (Bhawna Kohli) ने बताया था कि विराट-अनुष्का के रिसेप्शन में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) भी शामिल हुए थे.
भावना के बच्चों के साथ अनुष्का
भावना कोहली (Bhawna Kohli) के बच्चों की साथ भी अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की अच्छी बॉन्डिंग है.
जब पहली बार विराट के घर आईं थी अनुष्का
भावना कोहली (Bhawna Kohli) ने साल 2017 में अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) का स्वागत अपने परिवार में किया था.
पूरे परिवार के साथ कोहली
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) की हल्दी सेरेमनी में उनका पूरा परिवार एक साथ नजर आया था.