VIDEO : भुवनेश्वर को लगी हल्दी तो यूं शरमाए, शादी से पहले की खास PICS भी देखें
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गुरुवार को अपनी मंगेतर नूपुर नागर के साथ शादी कर रहे हैं
मेरठ : भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार गुरुवार को अपनी मंगेतर नूपुर नागर के साथ विवाह के बंधन में बंधने जा रहे हैं. हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ कोलकाता टेस्ट मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करके मैन ऑफ द मैच बने भुवनेश्वर कुमार अपनी शादी में शामिल होने के लिए टेस्ट सीरीज से हट गए हैं और शुक्रवार को शुरु होने वाले नागपुर टेस्ट में नहीं खेल रहे हैं.
भुवनेश्वर की शादी के कार्यक्रम पहले ही शुरु हो चुके हैं और उनके फैनक्लब ने इंस्टाग्राम पर उनकी हल्दी और मेहंदी की रस्मों की तस्वीरें भी पोस्ट कर दी हैं.
इसी बीच शिखर धवन ने भी भुवनेश्वर को ‘जोरु के गुलाम’ हो जाने का सवाल पूछा था जिसका जवाब भुवनेश्वर ने ‘इसे प्यार कहते हैं’ कह कर दिया था. धवन ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
यह भी पढ़ें : VIDEO : शिखर धवन ने भुवनेश्वर कुमार को शादी से पहले क्यों कहा जोरू का गुलाम
भुवी के एक फैन ने उनकी हल्दी की रस्म का एक वीडियो भी पोस्ट किया है.
शादी 23 नवंबर को मेरठ में होगी जबकि रिसेप्शन 26 नवंबर को बुलंदशहर में और 30 नवंबर को दिल्ली में भी होगा. नूपुर नागर एक इंजीनियर हैं और नाएडा की एक कंपनी में काम करती है. भुवी और नूपुर पड़ोसी रह चुके हैं और दोनों के पिता पुलिस विभाग में काम करते थे.