नई दिल्ली : टेस्ट सीरीज में मेहमान श्रीलंका टीम को 1-0 से हराने के बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन के लिए तैयार है. श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच धर्मशाला में रविवार को खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया धर्मशाला पहुंच गई है. टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथ में रहेगी.


वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा अपनी पत्नी रितिका के साथ यहां पहुंचे. photo : PTI

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को वनडे और टी20 से आराम दिया गया है. इसलिए कमान रोहित शर्मा संभालेंगे.


अभी हाल में शादी करने वाले टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी पत्नी नुपुर के साथ धर्मशाला पहुंचे. फोटो : पीटीआई

टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे. दूसरा वनडे मैच मोहाली में और तीसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.


श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में टीम से बाहर रहे हार्दिक पांड्या की टीम में वापसी हो गई है.

वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमें तीन मैचों की टी20 सीरीज भी खेलेंगी. श्रीलंका की टीम भी धर्मशाला पहुंच चुकी है.