नई दिल्ली : टीम इंडिया मेहमान टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और अंतिम वन डे मैच कानपुर में खेलेगी. हालांकि सीरीज से पहले अनुमान था कि टीम इंडिया एकतरफा मुकाबले में न्यूजीलैंड को पटखनी दे देगी. लेकिन ऐसा हुआ नहीं. मुंबई में हुए पहले ही मुकाबले में कीवी टीम ने विराट की टीम को 6 विकेट से हराकर सनसनी मचा दी. मुंबई में विराट कोहली ने अपने 200वें मैच में शतक बनाया. लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों की शानदार पारियों के आगे विराट की शतकीय पारी बेकार हो गई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हालांकि पुणे में खेले गए दूसरे वन डे मैच में टीम इंडिया लय में लौटी और न्यूजीलैंड को हराकर अपना हिसाब किताब बराबर कर लिया. सीरीज इस समय 1-1 से बराबरी पर है. अब निगाहें कानपुर में होने वाले तीसरे वनडे मैच में पर टिक गई हैं. हालांकि मेहमान टीम जिस तरह से अभी खेली है, उसे देखकर साफ कहा जा सकता है कि मुकाबला रोमांचक होगा.


विराट ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मैच से पहले जिम में जमकर पसीना बहाया.

यही कारण है कि टीम इंडिया मेहमान टीम को अब कोई मौका नहीं देना चाहती. इसलिए विराट एंड कंपनी ने इस मैच की जमकर तैयारी कर रहे हैं. इंडियन क्रिकेट टीम के पेज पर भारतीय टीम की कुछ तस्वीरें भी पोस्ट की गई हैं.


हार्दिक पांड्या भी इस दौरान जिम में वर्कआउट करते नजर आए.

इन तस्वीरों में साफ दिख रहा है कि रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले भारतीय टीम के खिलाड़ी जिम के अंदर जमकर पसीना बहा रहे हैं.


विराट और पांड्या के साथ युजवेंद्र चहल भी जिम में नजर आए. all photo : Facebook indian cricket team

तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि मैं अपना बेस्ट देने के लिए सब कुछ कुर्बान करने को तैयार हूं. भारतीय टीम अगर इस सीरीज को जीतती है तो वह घर में लगातार सातवीं सीरीज जीतेगी. वहीं अगर न्यूजीलैंड इस श्रंखला को जीतती है तो वह भारत में चार दशक बाद कोई सीरीज जीतेगी.