PAK vs ENG: पाकिस्तान की इंग्लैंड के हाथों शर्मनाक हार के बाद पिच पर उठे सवाल, कप्तान बाबर ने लगाए गंभीर आरोप
PAK vs ENG Pitch Controversy: इंग्लैंड ने साहसिक फैसला करके अपनी दूसरी पारी समाप्त घोषित की और पाकिस्तान के सामने 100 ओवर में 343 रन बनाने का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान की टीम मैच के पांचवें दिन 268 रन पर आउट हो गई. पिच काफी सपाट थी और इंग्लैंड पहले दिन ही 500 से अधिक रन बना दिए थे. मैच की पहली दो पारियों में कुल सात शतक लगे.
Pakistan vs England, 1st Test: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 74 रनों से हार के बाद कहा कि रावलपिंडी क्रिकेट मैदान के क्यूरेटर ने उनसे राय ली थी, लेकिन उन्हें वैसी पिच नहीं मिली जैसा वह चाहते थे.
पाकिस्तान की शर्मनाक हार के बाद पिच पर उठे सवाल
इंग्लैंड ने साहसिक फैसला करके अपनी दूसरी पारी समाप्त घोषित की और पाकिस्तान के सामने 100 ओवर में 343 रन बनाने का लक्ष्य रखा. पाकिस्तान की टीम मैच के पांचवें दिन 268 रन पर आउट हो गई. पिच काफी सपाट थी और इंग्लैंड पहले दिन ही 500 से अधिक रन बना दिए थे. मैच की पहली दो पारियों में कुल सात शतक लगे.
कप्तान बाबर ने लगाए गंभीर आरोप
बाबर ने मैच के बाद कहा, ‘पिच को तैयार करने के लिए मेरी राय ली गई और हमने स्पष्ट कर दिया था कि हम कैसी पिच चाहते हैं, लेकिन चाहे वह मौसम हो या कोई अन्य कारण हमें वैसी पिच नहीं मिली जैसे हम चाहते थे. हम ऐसी पिच चाहते थे जिसमें स्पिनरों के लिए थोड़ा टर्न हो.’
इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 74 रनों से हरा दिया
बता दें कि इंग्लैंड ने रावलपिंडी टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन अंतिम सेशन में पाकिस्तान को 74 रनों से हरा दिया. पाकिस्तान को अंतिम सेशन में जीत के लिए 86 रनों की दरकार थी, जबकि उसके पांच विकेट शेष थे लेकिन जेम्स एंडरसन (36 रन पर चार विकेट) और ओली रोबिनसन (50 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने उसने अंतिम सेशन में सिर्फ 11 रन पर पांच विकेट गंवा दिए और पूरी टीम 268 रन पर सिमट गई.
(Source Credit - PTI)
पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं