नई दिल्ली: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने भारतीय क्रिकेट के एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों को चुनकर अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन (Playing 11) बनाई है. वेंकटेश प्रसाद ने अपने और आज के जमाने के महान खिलाडियों को चुना है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस क्रिकेटर ने चुनी इतिहास की सर्वश्रेष्ठ Playing 11


वेंकटेश प्रसाद ने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) को बतौर ओपनिंग बल्लेबाज प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. वेंकटेश प्रसाद ने वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के ओपनिंग जोड़ीदार के रूप में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को चुना है. जबकि विराट कोहली को नंबर तीन और मोहम्मद अजहरुद्दीन को नंबर चार पर बल्लेबाजी के लिए चुना है. 


युवराज-धोनी को भी दिया मौका 


वेंकटेश प्रसाद ने नंबर 5 पर बल्लेबाजी के लिए बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज युवराज सिंह को चुना है. वेंकटेश प्रसाद ने अपनी प्लेइंग इलेवन में नंबर 6 और विकेटकीपर की भूमिका के लिए वर्ल्ड कप विजेता कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का चयन किया है.  



कपिल देव को चुना ऑलराउंडर


वेंकटेश प्रसाद ने नंबर 7 और ऑलराउंडर की भूमिका के लिए महान वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव को चुना है.


ये हैं स्पिन गेंदबाज 


वेंकटेश प्रसाद ने ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह और लेग स्पिनर अनिल कुंबले की स्पिन जोड़ी को प्लेइंग इलेवन में चुना है. 


ये हैं तेज गेंदबाज


वेंकटेश प्रसाद ने जवागल श्रीनाथ और जहीर खान को बतौर तेज गेंदबाज चुना है. 


वेंकटेश प्रसाद द्वारा चुनी गई इतिहास की सर्वश्रेष्ठ Playing 11


वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, मोहम्मद अजहरुद्दीन, युवराज सिंह, एमएस धोनी, कपिल देव, अनिल कुंबले, हरभजन सिंह, जवागल श्रीनाथ, जहीर खान.