PM मोदी से मिलने जुटे कैरेबियाई क्रिकेटर्स, वर्ल्ड कप विनर कप्तान क्लाइव लॉयड ने हाथ में बल्ला थामकर खिंचवाई Photos
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुयाना में वेस्टइंडीज के बड़े-बड़े क्रिकेटर्स से मुलाकात की. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात के दौरान इस बात पर जोर दिया कि यह क्रिकेट का खेल भारत को कैरेबियाई देशों से जोड़ने वाला एक अनूठा बंधन है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुयाना पहुंचे थे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुयाना में वेस्टइंडीज के बड़े-बड़े क्रिकेटर्स से मुलाकात की. पीएम नरेंद्र मोदी ने इस मुलाकात के दौरान इस बात पर जोर दिया कि यह क्रिकेट का खेल भारत को कैरेबियाई देशों से जोड़ने वाला एक अनूठा बंधन है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को गुयाना पहुंचे थे. यह 50 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय राष्ट्राध्यक्ष की इस देश की पहली यात्रा है. नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को गुयाना के राष्ट्रपति इरफान अली के साथ क्रिकेट हस्तियों से मुलाकात की.
PM मोदी से मिलने जुटे कैरेबियाई क्रिकेटर्स
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वेस्टइंडीज के कुछ बड़े क्रिकेटर्स एकजुट हुए. वेस्टइंडीज को दो बार वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जिताने वाले कप्तान क्लाइव लॉयड ने इस दौरान हाथ में बल्ला थामकर तस्वीरें खिंचवाई. क्लाइव लॉयड के अलावा वेस्टइंडीज के अन्य कुछ बड़े क्रिकेटर्स भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ फोटो में नजर आए हैं. इन क्रिकेटर्स में शिव नारायण चद्रपॉल, शिमरॉन हेटमेयर और देवेंद्र बिशू जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान ट्वीट किया
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान ट्वीट किया, 'क्रिकेट के माध्यम से जुड़ाव! गुयाना के बड़े क्रिकेट खिलाड़ियों के साथ सुखद बातचीत. इस खेल ने हमारे देशों को करीब लाया है और हमारे सांस्कृतिक संबंधों को गहरा किया है.' प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इस यात्रा में नाइजीरिया की यात्रा भी शामिल थी, जो 17 वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री द्वारा पश्चिम अफ्रीकी देश की पहली यात्रा थी. नाइजीरिया से नरेन्द्र मोदी जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ब्राजील गए. ब्राजील में उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन, फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टारमर सहित वैश्विक नेताओं से मुलाकात की.
मोदी ने गुयाना में महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी
प्रधानमंत्री मोदी ने गुयाना के ऐतिहासिक प्रोमेनेड गार्डन में स्थापित महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की तथा गांधीजी के शांति और अहिंसा के शाश्वत सिद्धांतों को याद किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जॉर्जटाउन के ऐतिहासिक प्रोमेनेड गार्डन में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की.’ मोदी ने गुयाना में सरस्वती विद्या निकेतन स्कूल का भी दौरा किया. वह अपनी यात्रा के दौरान यहां आर्य समाज स्मारक भी गए और ‘रामभजन’ में शामिल हुए.