नई दिल्ली: इंटरनेट की ताकत आज के समय में रातों रात स्टार बना देती है. कुछ ऐसी ही कहानी 19 साल के प्रदीप मेहरा की हैं. नोएडा के रहने वाले प्रदीप मेहरा का वीडियो रविवार से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. हर कोई प्रदीप के बारे में जानना चाहता है और बड़े-बड़े दिग्गज भी इस लड़के के जुनून के दीवाने हो रहे हैं. इस वायरल वीडियो में दिख रहा प्रदीप मेहरा रोजाना सेक्टर-16 से बरोला तक भाग कर अपने घर जाता है. इस बच्चे के दौड़ने की वजह जानकर बड़े-बड़े खिलाड़ी भी इसके जुनून को सलाम कर रहे हैं, आप भी इसके पीछे की वजह जान के हैरान कर जाएंगे.


इसलिए आधी रात को रोज दौड़ता है 10 KM


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने रविवार को ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में एक युवक को रात में नोएडा की सड़कों पर दौड़ लगाते देखा जा सकता है. वायरल वीडियो में युवक से जब पूछा जाता है कि वह क्या काम करता है, तो उसने बताया कि वह नोएडा सेक्टर-16 में स्थित McDonald's में काम करता है. प्रदीप को इंडियन आर्मी में बतौर सिपाही भर्ती होना है और इसीलिए वो रात को जब मैकडोनाल्ड से घर लौटता है तो दौड़ लगाते हुए लौटता है. प्रदीप मेहरा उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिले के चौखुटिया गांव के रहने वाले हैं. प्रदीप पिछले 7-8 महीने से नोएडा बरौला गांव में रह रहा है. यहां वे अपने बड़े भाई के साथ रहता हैं.


यहां देखें इस लड़के का ये वीडियो



भज्जी-पीटरसन ने भी वीडियो शेयर किया


खेल जगत से हरभजन सिंह, केविन पीटरसन जैसे दिग्गज भी प्रदीप के कायल हो चुके हैं. इन दोनों दिग्गज खिलाड़ी ने प्रदीप मेहरा की जमकर तारीफ की है और ट्वीट किया है. हरभजन सिंह ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'चैम्पियंस इसी तरह बनते हैं, फिर चाहे वो स्पोर्टस फील्ड पर हो या फिर ज़िंदगी में. वह एक विजेता ही साबित होगा. थैंक्यू विनोद इसे शेयर करने के लिए। बिल्कुल ये गोल्ड है.' तो वहीं केविन पीटरसन भी इस लड़के के फैन हो गए हैं. पीटरसन ने ट्वीट लिखा, 'क्या लड़का है! यह वीडियो सोमवार की सुबह देखने से आपका दिन बन जाएगा.'


यहां देखें हरभजन सिंह का ट्वीट



यहां देखें केविन पीटरसन का ट्वीट



बचपन से फौजी बनने का जुनून


उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला 19 वर्षीय प्रदीप भारतीय सेना में शामिल होना चाहता है. प्रदीप ने 14-15 साल की उम्र में ही सेना में भर्ती होने का लक्ष्य रख लिया था. वो कहते हैं कि उन्हें आर्मी में बतौर सिपाही ही भर्ती होना है ताकि वो सीमा पर अपने देश के लिए लड़ सकें. प्रदीप का कहना है कि एक फौजी जो अपने देश के लिए करता है, उससे उनको बहुत लगाव है और इसीलिए उन्हें बचपन से ही फौज का जुनून चढ़ गया था. वीडियो में कापड़ी आधी रात को दौड़ते हुए युवक को देख उसे घर छोड़ने की पेशकश करते हुए दिखाई देते हैं. प्रदीप मेहरा ने यह कहकर प्रस्ताव को ठुकरा दिया कि मैं ऐसे ही घर जाऊंगा. इस लड़के के जुनून को अब हर कोई सलाम कर रहा है.