Trophy Partner: फिल्मों और हाई सोसाइटी की चर्चाओं में 'ट्रॉफी हस्बैंड' और 'ट्रॉफी वाइफ' का जिक्र कई बार किया जाता है, लेकिन क्या आपको इस रिश्ते का असल मतलब पता है?
Trending Photos
Trophy Husband and Trophy Wife Means: मौजूदा दौर रिश्तों के नए-नए रूप देखने को मिल रहे हैं, जो पहले के जमाने में इतना कॉमन नहीं था, आपने सुना होगा कि आजकल 'ट्रॉफी हस्बैंड' और 'ट्रॉफी वाइफ' का कॉन्सेप्ट काफी ज्यादा सुनने को मिल रहा है. लेकिन क्या आपको इनका असल मतलब पता है और लोग इस तरह के जीवनसाथी चुनना क्यों पसंद करते हैं?
क्या है 'ट्रॉफी हस्बैंड' और 'ट्रॉफी वाइफ' का मतलब?
'ट्रॉफी हस्बैंड' (Trophy Husband) और 'ट्रॉफी वाइफ' (Trophy Wife) ऐसे लाइफ पार्टनर को कहा जाता है जो स्टेटस सिंबल की तरह देखे जाते हैं. इस तरह के टर्म को अक्सर अपमानजनक माना जाता है. जिस तरह ट्रॉफी को सजाकर रखा जाता है, या शान की तरह समझा जाता है, वैसे ही 'ट्रॉफी हस्बैंड' और 'ट्रॉफी वाइफ' की अहमियत होती है. ऐसे पार्टनर अक्सर दिखने में अट्रैक्टिव होते हैं जो अमीर या रसूख वालों से शादी करते हैं.
ट्रॉफी पार्टनर क्यों चुनते हैं लोग?
1. ऐसे पार्टनर को सेलेक्ट करने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. सबसे पहली वजह है सोशल स्टेटस. कई बार लोग एक खूबसूरत या बेहद आकर्षक साथी को पाने की ख्वाहिश में रहते हैं ताकि उनके समाज में उनकी अहमियत या रुतबा बढ़े. सोसाइटी में अट्रैक्टिव और स्टाइलिश पार्टनर को रखने को कामयाबी और ताकत का प्रतीक माना जाता है. बिजनेस, राजनीति, और सोशल सर्कल में ये धारणा आम है कि ऐसा पार्टनर आपकी स्टेटस और रुतबे को बढ़ाता है.
2. दूसरी वजह पर्सनल सटिस्फेक्शन हो सकती है. कई लोग खुद को खूशकिस्मत महसूस करते हैं अगर उनका जीवनसाथी इतना खूबसूरत या फिट है. ये उन्हें अपने जीवन में आनंद और गर्व का अहसास कराता है. साथ ही, कुछ लोग ऐसे साथी को चुनते हैं, जो हर पार्टी, इवेंट और सोशल गैदरिंग पर आकर्षण का केंद्र बने.
ऐसे रिश्ते के मायने क्या होते हैं?
'ट्रॉफी हस्बैंड' और 'ट्रॉफी वाइफ' के रिश्तों में यह सवाल उठता है कि क्या ये रिश्ते रियल इमोशन पर बेस्ड होते हैं या सिर्फ यहां सिर्फ दिखावा चलता है? हालांकि हर रिश्ते का आधार अलग होता है, पर अक्सर ऐसे रिश्तों में अट्रैक्शन और सोशल स्टेटस की वैल्यू ज्यादा होती है.
इस बात का ख्याल रखना जरूरी
भले ही आप शादी के लिए ट्रॉफी पार्टनर को चुनें, लेकिन इस बात का ख्याल रखना जरूरी है कि आप रिश्ता सिर्फ स्टेट सिंबल की तरह न हो, बल्कि आप हस्बैंड या वाइफ के साथ इमोशनली अटैच हों, दोनों एक दूसरे की रिस्पेक्ट करें और कभी दिल न दुखाएं.