नई दिल्ली: Nitin Chauhaan Death: टीवी इंडस्ट्री के फैंस को गमगीन करने वाली खबर सामने आई है. एक्टर नितिन चौहान का निधन हो गया है. ये जानकारी सामने आने के बाद से ही इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. नितिन के निधन की जानकारी विभूति ठाकुर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिये दी है. वे उनकी को-एक्ट्रेस हैं.
कौन थे नितिन चौहान (Who Was Nitin Chauhaan)
नितिन चौहान टीवी इंडस्ट्री के एक्टर थे, जो क्राइम पेट्रोल में काम कर चुके हैं. नितिन की उम्र 35 साल थी. वे उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले थे. इंडस्ट्री में उन्हें ‘दादागिरी 2’ से पहचान मिली. इससे पहले वे ‘स्प्लिट्सविला’ के सीजन 5 के भी विजेता रह चुके हैं. नितिन ने जिंदगी डॉट कॉम और फ्रेंड्स जैसे शो में भी काम किया है. नितिन आखिरी बार 2022 में शो ‘तेरा यार हूं मैं’ में नजर आए थे.
क्या नितिन चौहान ने किया सुसाइड?
नितिन चौहान की मौत की पुष्टि को-एक्ट्रेस रहीं विभूति ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर की. उन्होंने एक पोस्ट में एक्टर की फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'रेस्ट इन पीस माय डियर. यह बहुत चौंकाने वाला और दुखद है. काश तुम में सभी परेशानियों का सामना करने की ताकत होती. जिस तरह तुम फिजिकली स्ट्रोंग थे, काश उसी तरह मेंटली भी स्ट्रोंग हो पाते.' बता दें कि एक्ट्रेस सायंतनी घोष और सुदीप साहिर ने भी नितिन की मौत की पुष्टि की है. विभूति की पोस्ट से हिंट मिल रहा है कि नितिन चौहान ने सुसाइड किया था.
फैंस काफी दुखी हैं
नितिन की मौत की खबर पाकर उनके फैंस काफी दुखी हैं. फैंस ने नितिन को सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया है. अभी तक नितिन की मौत की असली वजह की पुष्टि नहीं हो पी है. नितिन के पिता बॉडी लेने मुंबई पहुंचे हैं. अभी तक न तो पुलिस को ओर से इस मामले पर कोई बयान आया है और न ही नितिन चौहान के परिवार ने उनकी मौत पर कोई बयान जारी किया.
ये भी पढ़ें- इस देश में बच्चों के लिए बैन होगा सोशल मीडिया, फैसले को लेकर भारतीयों ने ठोका सलाम
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.