जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट में आगे खेलेंगे या नहीं? सामने आ गया लेटेस्ट अपडेट
सीरीज में पहले ही 32 विकेट ले चुके जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 10 ओवरों में 33 रन देकर दो विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने सुबह के सेशन में मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया था. लंच के बाद अपने स्पैल में एक ओवर फेंकने के बाद बुमराह को कुछ असुविधा महसूस हुई.
तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने जसप्रीत बुमराह की फिटनेस पर बड़ा अपडेट दिया है. प्रसिद्ध कृष्णा के मुताबिक कप्तान जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन है और भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवें टेस्ट में लक्ष्य का बचाव करते समय मेडिकल स्टाफ से इस स्टार तेज गेंदबाज की उपलब्धता को लेकर जानकारी का इंतजार कर रही है. जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एहतियाती स्कैन (जांच) कराने के बाद ड्रेसिंग रूम में लौट आए. उन्हें सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन लंच के बाद केवल एक ओवर गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा था.
जसप्रीत बुमराह सिडनी टेस्ट में आगे खेलेंगे या नहीं?
इस टेस्ट में जसप्रीत बुमराह की गेंदबाजी भारत के लिए काफी अहम होगी, क्योंकि भारत ने अपनी दूसरी पारी में 141 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हैं और उसकी कुल बढ़त सिर्फ 145 रन की है. प्रसिद्ध कृष्णा ने दूसरे दिन के खेल के बाद कहा,‘जसप्रीत बुमराह की पीठ में ऐंठन थी. वह स्कैन के लिए गए थे. मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है. जब मेडिकल टीम हमें कोई जानकारी देगी तभी इस बारे में कुछ पता चलेगा.’
भारतीय खेमे में चिंता
जसप्रीत बुमराह कुल मिलाकर 3 घंटे और 20 मिनट तक मैदान से दूर रहे, लेकिन उनकी वापसी से ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी से पहले भारतीय खेमे की चिंताएं कम हो सकती हैं. जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में विराट कोहली ने टीम का नेतृत्व किया. जसप्रीत बुमराह इससे पहले पीठ के निचले हिस्से में चोट के कारण 2022 और 2023 के बीच लगभग एक साल तक क्रिकेट से बाहर रहे थे.
बुमराह को असुविधा महसूस हुई
सीरीज में पहले ही 32 विकेट ले चुके जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 10 ओवरों में 33 रन देकर दो विकेट लिए. जसप्रीत बुमराह ने सुबह के सेशन में मार्नस लाबुशेन का विकेट लिया था. लंच के बाद अपने स्पैल में एक ओवर फेंकने के बाद बुमराह को कुछ असुविधा महसूस हुई. उन्होंने कोहली से बात की और मैदान से बाहर चले गए और फिर आधिकारिक प्रसारकों ने उन्हें टीम के सुरक्षा संपर्क अधिकारी और टीम डॉक्टर के साथ मैदान से बाहर जाते हुए दिखाया. ‘फॉक्स स्पोर्ट्स’ के दृश्यों में उन्हें एक एसयूवी में स्टेडियम से बाहर निकलते हुए दिखाया गया.