Prasidh Krishna on Suryakumar Captaincy: तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा का मानना है कि सूर्यकुमार यादव का नेतृत्व करने का तरीका टी20 में उनकी बल्लेबाजी के समान सरल है. इससे युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिल रही है. सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 मैच में 44 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त ले ली है. प्रसिद्ध ने 50 रन देकर इस मैच में तीन विकेट चटकाए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हम कुछ गलत करते हैं तो...


सूर्यकुमार यादव की कप्तानी शैली के बारे में पूछे जाने पर प्रसिद्ध ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘यह उनके (सूर्यकुमार) बल्लेबाजी करने के तरीके से पता चलता है. उनकी कप्तानी भी इसके समान है. वह अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं. हम जो करना चाहते हैं उसे करने के लिए हम सभी का समर्थन करते हैं. अगर हम कुछ गलत करते हैं तो वह हमारा समर्थन करने के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं.’ 


वर्ल्ड कप स्क्वॉड में शामिल होने पर कही ये बात


कर्नाटक के इस तेज गेंदबाज प्रसिद्ध ने कहा कि भारत के विश्व कप अभियान का हिस्सा बनकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा. हालांकि, उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला. भारत खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गया. उन्होंने कहा, ‘टीम का हिस्सा बनना मेरे लिए बहुत बड़ी सीख थी. जबसे मैं टीम का हिस्सा बना हूं तब से यह मेरे लिए सबसे बड़ी सीख है. जिस तरह से लोग तैयारी करते हैं, आपको जितनी सूचना मिलती है, उससे मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है.'


गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था


दूसरे टी20 में भारत को 235 रन के विशाल स्कोर का बचाव करना था, लेकिन प्रसिद्ध ने स्वीकार किया कि रविवार के मुकाबले में दूधिया रोशनी में दूसरी पारी में गेंदबाजी करना मुश्किल था. ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में ओस के कारण गेंद काफी गीली हो रही थी. प्रसिद्ध ने बताया, ‘गेंदबाजी करना काफी मुश्किल था. हम विशाखापत्तनम में भी ओस से निपटने की योजना बना रहे थे, लेकिन सौभाग्य से हमें वहां ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ा. यहां (तिरुवनंतपुरम) मैदान काफी गीला था. आठवें ओवर में भी जब मुकेश कुमार गेंदबाजी कर रहे थे तब काफी अधिक ओस थी.’ 


ओस से निपटना चुनौती


प्रसिद्द ने कहा कि ओस से निपटना एक बड़ी चुनौती है. उन्होंने कहा, ‘यह भारत में खेलने की चुनौती का हिस्सा है. एक गेंदबाजी इकाई के रूप में हमें ओस से निपटना सीखना होगा. यह वास्तव में कठिन है, लेकिन फिर हमें इसके अनुकूल ढलने की जरूरत है. हम तैयार थे क्योंकि हम जानते थे कि ओस बड़ी भूमिका निभाने वाली है.’ इस तेज गेंदबाज ने आगे कहा, ‘जब मैंने तीसरा ओवर खत्म किया तो मुझे नया तौलिया मिला, लेकिन चौथे ओवर की दूसरी गेंद पर यह फिर से पूरी तरह गीला हो गया था.’ 


अक्षर-बिश्नोई नेअच्छी गेंदबाजी की


प्रसिद्ध ने पिच क्यूरेटर से भी बात की जिन्होंने उन्हें बताया कि मिट्टी का एक हिस्सा कर्नाटक से लाया गया था. प्रसिद्ध ने कहा, ‘हम जानते थे कि पिच थोड़ी धीमी होगी, लेकिन हमें पता था कि ओस की भूमिका होगी. दूसरे हाफ में बल्लेबाजी करना आसान होगा.’ उन्होंने ओस के बावजूद अच्छी गेंदबाजी करने के लिए अक्षर पटेल (25 रन देकर 1 विकेट लिया) और रवि बिश्नोई (32 रन देकर 3 विकेट लिए) की तारीफ की. प्रसिद्ध ने कहा, ‘छठे, 7वें और 8वें ओवर में ओस आ चुकी थी. अक्षर ने जिस तरह गेंदबाजी की और रवि बिश्नोई ने महत्वपूर्ण समय पर दो विकेट लिए. ओस पड़ने के बावजूद उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.'