नई दिल्ली: टीम इंडिया (Team India) के पूर्व कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) भले ही इंटरनेशल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन उनसे जुड़ी यादें आज भी हर किसी के जेहन में ताजा हैं. रिटायरमेंट के बाद भी 'कैप्टन कूल' (Captain Cool) की फैन फॉलोइंग कम नहीं हुई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

 


प्रवीण ने शेयर की थ्रोबैक फोटो


टीम इंडिया (Team India) के पूर्व तेज गेंदबाज प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने 5 जून को एक थ्रोबैक तस्वीर (Throwback Photo) शेयर की है जिसमें भारत के नए पुराने क्रिकेटर्स नजर आ रहे हैं. इस फोटो में प्रवीण के अलावा एमएस धोनी (MS Dhoni), रोहित शर्मा (Rohit Sharma), युवराज सिंह (Yuvraj Singh), और सुरेश रैना (Suresh Raina) मौजूद हैं.


 



 



फैंस ने बरसाया प्यार


प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) ने इस पोस्ट पर लिखा, 'मुझे कैप्शन की जरूरत है. कोई बताएगा कि क्या लिखूं?' फैंस ने भी इस फोटो पर जमकर अपना प्यार बरसाया है. कई लोगों ने कहा, 'सदाबहार दोस्ती' दूसरे सख्स ने लिखा, 'दोस्ती के सुनहरे दिन.'


 


यह भी पढ़ें- बेहद हसीन हैं विराट की एक्स-गर्लफ्रेंड इजाबेल, देखिए उनकी 10 सबसे ग्लैमरस तस्वीरें

 


रोहित को छोड़कर सभी रिटायर


इस तस्वीर में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) इकलौते ऐसे क्रिकेटर हैं जो इंटरनेशनल लेवल पर एक्टिव हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) और सुरेश रैना (Suresh Raina) ने साल 2020 में एक साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.  युवराज सिंह (Yuvraj Singh) 2019 में रिटायर हुए थे. वहीं   प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) 2012 में आखिरी बार टीम इंडिया की जर्सी पहनी थी.