IND vs AUS: राहुल सह रहे दर्द.. सिराज भी इंजर्ड, गाबा में याद आ रहे पुराने दिन, बुमराह का डरावना अपडेट
Advertisement
trendingNow12561483

IND vs AUS: राहुल सह रहे दर्द.. सिराज भी इंजर्ड, गाबा में याद आ रहे पुराने दिन, बुमराह का डरावना अपडेट

India vs Australia 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में जारी है. टीम इंडिया बैकफुट पर चल रही है और रोहित एंड कंपनी को पुराने दिन याद आने लगे हैं. गाबा टेस्ट के तीसरे दिन बुमराह के अपडेट ने सभी की टेंशन बढ़ा दी है. 

 

Mohammed Siraj and Jasprit Bumrah

India vs Australia 3rd Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला गाबा में जारी है. टीम इंडिया बैकफुट पर चल रही है और रोहित एंड कंपनी को पुराने दिन याद आने लगे हैं. ये वही मैदान है जहां साल 2021 में भारत ने चोटिल खिलाड़ियों की फौज तैयार होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. एक बार फिर हाल वही है क्योंकि दिग्गज कोहली फ्लॉप हो गए और 51 के स्कोर पर भारत 4 विकेट खो चुका है. अब एक तरफ राहुल दर्द झेल रहे हैं तो दूसरी तरफ बुमराह के अपडेट ने सभी की टेंशन बढ़ा दी है.

राहुल के कलाई में लगी गेंद

यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली और ऋषभ पंत गाबा टेस्ट में फ्लॉप दिखे. लेकिन एक छोर केएल राहुल ने दिन के अंत तक संभाल रखा. राहुल के कलाई में गेंद लगी और वह दर्द से कराह उठे. अब बुमराह ने सिराज की इंजरी को लेकर भी बड़ा अपडेट दिया है. ऑस्ट्रेलिया का 447 का स्कोर टीम इंडिया को पहाड़ जैसा नजर आ रहा है. 

क्या बोले बुमराह?

बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिराज को लेकर कहा, 'हमने इस बारे में बात की है. यह बातचीत हालांकि यहां (ब्रिसबेन) आने से पहले हुई थी. वह पर्थ और फिर पिछले मैच में वह बहुत अच्छी स्थिति में था. वह अच्छी गेंदबाजी कर रहा है और उसने कुछ विकेट भी लिए है. इस मैच में भी मैच उसे श्रेय देन चाहूंगा क्योंकि उसने दर्द में होने के बावजूद गेंदबाजी जारी रखी क्योंकि उसे पता है कि वह अगर ड्रेसिंग रूम में चला गया और गेंदबाजी नहीं की तो इससे टीम की मुश्किलें बढ़ जायेंगी. मुझे लगता है कि उसके पास जज्बा है और वह संघर्ष करना पसंद करता है.'

ये भी पढ़ें.. पिछड़े जहीर, ईशांत और श्रीनाथ... बुमराह को कपिल देव के 'महारिकॉर्ड' के लिए चाहिए होगा किस्मत का साथ

सिराज ने झटके 2 विकेट

गाबा टेस्ट में पहली पारी में सिराज ने 2 विकेट अपने नाम किए थे. तीसरे दिन भारत का खेल बारिश ने बिगाड़ दिया. अब चौथा दिन टीम इंडिया के लिए अहम होने वाला है. भारतीय टीम को तेजी से स्कोर करने की आवश्यकता होगी. विराट-पंत के आउट होने के बाद पूरी जिम्मेदारी कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल पर आ चुकी है. 

Trending news