IPL Auction: 5 भारतीय खिलाड़ी जिनकी ऑक्शन में लॉटरी लगना तय, पानी की तरह पैसा बहाएंगी कई फ्रेंचाइजी
आईपीएल 2025 ऑक्शन की फाइनल लिस्ट आ चुकी है. सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली दो दिन के मेगा ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है.
IPL 2025 Auction: आईपीएल 2025 ऑक्शन की फाइनल लिस्ट आ चुकी है. सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाली दो दिन के मेगा ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. 574 खिलाड़ियों में से 366 भारतीय और 208 विदेशी हैं, जिनमें से तीन एसोसिएट देशों के हैं. कई दिग्गज भारतीय सितारे भी आईपीएल 2025 ऑक्शन का हिस्सा होंगे और उनके भारी भरकम रकम में बिकने की संभावना है. आइए इनमें से ऐसे 5 नाम जानते हैं जो मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे भारतीय बन सकते हैं. उन पर कई फ्रेंचाइजी बड़ी से बड़ी लगाने को तैयार हैं.
5. मोहम्मद शमी (Mohammed Shami)
टीम इंडिया के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल के बाद लगभग एक साल तक क्रिकेट से दूर रहे. हालांकि, हाल ही में उन्होंने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी कर ली है. उन्होंने मध्य प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी मुकाबले में बंगाल के लिए पहली पारी में चार विकेट चटकाए और दूसरी पारी में भी विकेट चटकाए. दाएं हाथ का यह पेसर टखने की चोट के कारण 2024 आईपीएल सीजन से बाहर होने से पहले दो सीजन (2022 और 2023) गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा रहे.
शमी ने इन दो आईपीएल सीजन में 33 मैचों में 21.04 की औसत और 8.01 की इकॉनमी रेट से 48 विकेट लिए. आगामी ऑक्शन के लिए शमी का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. इस अनुभवी तेज गेंदबाज के पास शुरुआत में और डेथ ओवरों में बड़े विकेट लेने का हुनर है. अपनी इस टैलेंट से वह किसी भी आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए बेहद कीमती साबित हो सकते हैं.
4. केएल राहुल (KL Rahul)
केएल राहुल ने आईपीएल 2022 से 2024 तक लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी की. उनकी कप्तानी में टीम पहले दो सीजन में प्लेऑफ में जरूर पहुंची, लेकिन खिताब जीतने में विफल रही. 2024 लखनऊ की टीम सातवें स्थान पर रही. अब आगामी ऑक्शन से पहले LSG ने राहुल को रिलीज करने का फैसला किया.
अब मेगा ऑक्शन में वह बतौर बल्लेबाज के रूप में कई फ्रेंचाइजियों की नजरों में होंगे. 32 साल के राहुल ने 132 आईपीएल मैचों में 45.46 की औसत से 4683 रन बनाए हैं, जिसमें 134.60 की स्ट्राइक रेट, 4 शतक और 37 अर्धशतक भी शामिल हैं. राहुल का आईपीएल 2025 ऑक्शन में बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है.
3. अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh)
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह इस फॉर्मेट में कमाल की बॉलिंग करते हैं. नवंबर 2022 में इंटरनेशनल डेब्यू के बाद से वह सबसे अधिक टी20 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं. 60 टी20 मैचों में अर्शदीप ने 95 विकेट लिए हैं. वह पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं, जिन्होंने 65 मैचों में 27 की औसत और 9.02 की इकॉनमी रेट से 76 विकेट लिए हैं.
हालांकि, पंजाब ने एक हैरानी भरा फैसला लेते हुए उन्हें आगामी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया. 25 साल का इस बॉलर अब ऑक्शन में धमाल मचा सकता है. अर्शदीप जरूरी समय पर विकेट लेने की कबिलियत रखते हैं. कई दबाव वाली परिस्थितियों में भी उनका शानदार प्रदर्शन रहता है. अर्शदीप आईपीएल 2025 ऑक्शन के लिए 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस वाले ब्रैकेट का हिस्सा हैं.
2. श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)
कोलकाता नाइटराइडर्स ने एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए टीम को अपनी कप्तानी में आईपीएल 2024 का खिताब जिताने श्रेयस अय्यर को ही आगामी ऑक्शन से पहले रिलीज कर दिया. एक पैकेज के रूप में श्रेयस किसी भी टीम के लिए बहुत काम आ सकते हैं. वह कप्तानी करने के अलावा विस्फोटक बल्लेबाज भी हैं. 29 साल के अय्यर उस समय दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान थे, जब 2020 में इस टीम ने एकमात्र बार आईपीएल फाइनल में जगह बनाई थी.
आगामी ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी, जो एक कप्तान की तलाश में हैं, अय्यर को खरीदने की कोशिश में जरूर होंगी. एक बल्लेबाज के रूप में भी उनका रिकॉर्ड अच्छा है. 115 आईपीएल मैचों में 32.24 की औसत और 127.48 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने 3127 रन बनाए हैं. वह 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में हैं.
1. ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
आईपीएल 2025 ऑक्शन का सबसे चर्चित नाम - ऋषभ पंत. इस भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज के सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बनने की संभावना है. बाएं हाथ के इस विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले क्रिकेटर इस साल की शुरुआत में आईपीएल से ही प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी की. दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालते हुए उन्होंने सीजन के 13 मैचों में 40.55 की औसत और 155.40 की स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए.
हालांकि, आईपीएल 2025 से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया. 27 साल के पंत का आईपीएल में कुल मिलाकर रिकॉर्ड शानदार है. 111 मैचों में उन्होंने 35.31 की औसत और 148.93 की स्ट्राइक रेट से 3284 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं. विकेटकीपिंग करते हुए भी पंत शानदार हैं. वह 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस के साथ ऑक्शन में शामिल हैं.