बांग्लादेश: मोहम्मद यूनुस ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, भारतीय हाई कमीशन पहुंच दिए ये संदेश
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2582384

बांग्लादेश: मोहम्मद यूनुस ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, भारतीय हाई कमीशन पहुंच दिए ये संदेश

Mohammad Yunus Manmohan Singh Tributeबांग्लादेश की अंतरिम के चीफ एडवाइजर प्रोफेसर यूनुस ने ढाका स्थित भारतीय हाई कमीशन का दौरा किया और दिवंगत पीएम मनमोहन सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने हाई कमीशन के शोक बुक में एक शोक मैसेज भी लिखा. 

बांग्लादेश: मोहम्मद यूनुस ने मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, भारतीय हाई कमीशन पहुंच दिए ये संदेश

ढाका: बांग्लादेश की अंतरिम के मुख्य सलाहकार डॉक्टर मोहम्मद यूनुस ने मंगलवार, 31 दिसबंर को पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की. पू्र्व पीएम डॉ. सिंह का 26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में नई दिल्ली में इंतकाल हो गया था।. इससे पहले भी नोबेल पुरुस्कार विजेता ने मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया था.

प्रोफेसर यूनुस ने ढाका स्थित भारतीय हाई कमीशन का दौरा किया और दिवंगत पीएम मनमोहन सिंह की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. उन्होंने हाई कमीशन के शोक बुक में एक शोक मैसेज भी लिखा. इस दौरान भारतीय हाई कमिश्नर प्रणय कुमार वर्मा ने सुबह 11:30 बजे बारीधारा उच्चायोग में मुख्य सलाहकार की मेजबानी की.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रोफेसर यूनुस ने हाई कमिश्नर से संक्षिप्त बातचीत की और अपने पुराने दोस्त मनमोहन सिंह के साथ अपनी यादें भी साझा कीं. उन्होंने दिवंगत पीएम के साथ अपनी दोस्ती को याद करते हुए कहा, "वह कितने सरल थे! कितने बुद्धिमान थे!" उन्होंने यह भी कहा कि सिंह ने भारत को ग्लोबल इकोनॉमिक दिग्गज बनाने में भी बड़ी भूमिका निभाई.

पू्र्व पीएम को हमेशा याद किया जाएगा: प्रोफेसर यूनुस
इससे पहले शुक्रवार को अपने मैसेज में चीफ एडवाइजर ने डॉ. सिंह को इंतिहाई नेत शख्स , दूरदर्शी नेता और एक राजनेता बताया, जो भारत के लोगों के कल्याण को यकीनी बनाने के लिए अपनी अटूट प्रतिबद्धता के लिए जाने जाते थे. उन्होंने कहा कि पू्र्व पीएम को भारत के आर्थिक परिवर्तन में उनके योगदान के लिए हमेशा याद किया जाएगा.

यूनुस ने दक्षिण एशियाई देशों किया ये आग्रह 
डॉक्टर यूनुस ने कहा कि डॉ. सिंह की अगुआई में न सिर्फ भारत के फ्यूचर को आकार दिया, बल्कि बांग्लादेश और भारत के बीच दोस्ती और पारस्परिक रूप से फायदेमंद मदद के बंधन को मजबूत करने में भी योगदान दिया. प्रोफेसर यूनुस ने दक्षिण एशियाई देशों से डॉ सिंह के खयालात की समृद्ध विरासत को आगे बढ़ाने के लिए मिलकर काम करने का आग्रह किया.

Trending news