Prithvi Shaw: `मुझे बताओ भगवान..` इस बार ड्रॉप होने पर टूट गए पृथ्वी शॉ, फैंस से लगा दी गुहार
Prithvi Shaw Drop Mumbai Full Squad: विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती 3 मैच के लिए मुंबई ने अपनी 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया. जिसमें पृथ्वी शॉ को ड्रॉप किया गया है. यह जानने के बाद पृथ्वी शॉ पूरी तरह से टूट गए और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया.
Prithvi Shaw: किस्मत की मार किसी को भी हीरो से जीरो बना देती है. इस कहावत का सबसे बड़ा उदाहरण टीम इंडिया के युवा क्रिकेटर पृथ्वी शॉ साबित हुए हैं. टीम इंडिया से बाहर होने का दुख खत्म नहीं हुआ था कि आईपीएल, रणजी और अब घरेलू टूर्नामेंट्स से भी उनका पत्ता साफ होने लगा है. मुंबई ने विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती तीन मैच के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें उनका नाम नहीं है. यह देखने के बाद पृथ्वी शॉ पूरी तरह टूट गए और उन्होंने अपना दुख सोशल मीडिया पर सभी के सामने रख दिया है.
आईपीएल ऑक्शन में नहीं मिला खरीददार
पिछले महीने हुए आईपीएल 2025 ऑक्शन में पृथ्वी शॉ को कोई खरीददार नहीं मिला. कभी करोड़ों में बिकने वाले शॉ पर किसी ने भी दिलचस्पी नहीं दिखाई. इससे पहले रणजी ट्रॉफी में फिटनेस के चलते बाहर होने का झटका उन्हें मिल चुका था. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शॉ बदकिस्मती से एक भी फिफ्टी ठोकने में कामयाब नहीं हुए. जिसके चलते अब मुंबई टीम ने उनसे मुंह फेरा और विजय हजारे ट्रॉफी से ड्रॉप किया. पृथ्वी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना दुख बताते हुए आंकड़े भी गिना दिए हैं.
क्या बोले पृथ्वी शॉ?
पृथ्वी शॉ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'मुझे बताओ, भगवान, मुझे और क्या देखना है... अगर 65 पारियाँ, 55.7 की औसत और 126 की स्ट्राइक रेट के साथ 3,399 रन काफी नहीं हैं. लेकिन मैं आप पर अपना विश्वास बनाए रखूंगा और उम्मीद है कि लोग अभी भी मुझ पर विश्वास करेंगे. क्योंकि मैं निश्चित रूप से वापसी करूंगा. ओम साई राम.'
ये भी पढ़ें.. पृथ्वी शॉ पर फिर गिरी गाज... रनों का अंबार लगाने वाले रहाणे भी बाहर, विजय हजारे ट्रॉफी के लिए मुंबई टीम का ऐलान
मुंबई का पूरा स्क्वाड
श्रेयस अय्यर (कप्तान), आयुष म्हात्रे, अंगकृष रघुवंशी, जय बिस्टा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, सूर्यांश शेड्गे, सिद्धेश लाड, हार्दिक तामोरे, प्रसाद पवार, अथर्व अंकोलेकर, तनुष कोटियान, शार्दुल ठाकुर, रॉयस्टन डियास, जुनैद खान, हर्ष तन्ना और विनायक भोईर.