PSL 2024: तीसरी बार PSL फाइनल में पहुंचा इस्लामाबाद यूनाइटेड, ट्रॉफी के लिए मुल्तान सुल्तान्स से होगी टक्कर
Islamabad United: इस्लामाबाद यूनाइटेड ने साल 2018 के बाद पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है. शनिवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे एलिमिनेटर मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जालमी को 5 विकेट से मात दे दी.
PSL 2024: इस्लामाबाद यूनाइटेड ने साल 2018 के बाद पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में धमाकेदार एंट्री की है. शनिवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे एलिमिनेटर मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने बाबर आजम की कप्तानी वाली पेशावर जालमी को 5 विकेट से मात दे दी. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इस जीत के साथ ही तीसरी बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में जगह बनाई है. पाकिस्तान सुपर लीग 2024 (PSL 2024) के फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड का सामना मुल्तान सुल्तान्स से होगा.
इस्लामाबाद यूनाइटेड का PSL फाइनल में धांसू रिकॉर्ड
इस्लामाबाद यूनाइटेड का पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में रिकॉर्ड बड़ा जबरदस्त है. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने साल 2016 और 2018 के पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) फाइनल में एंट्री की थी और दोनों ही बार खिताब पर कब्जा जमाया था. मिस्बाह उल हक की कप्तानी में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने साल 2016 के PSL फाइनल में क्वेटा ग्लैडिएटर्स को मात देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. इसके बाद साल 2018 के PSL फाइनल में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने पेशावर जालमी को हराकर अपना दूसरा खिताब जीता था.
PSL 2024 फाइनल में मुल्तान सुल्तान्स से होगी टक्कर
इस्लामाबाद यूनाइटेड को अगर तीसरी बार PSL की ट्रॉफी जितनी है तो उसे फाइनल में मुल्तान सुल्तान्स को मात देनी होगी. शनिवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे एलिमिनेटर मैच में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इमाद वसीम और हैदर अली की विस्फोटक पारियों की बदौलत पेशावर जालमी को 5 विकेट से मात दे डाली. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पेशावर जालमी की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 185 रन बनाए और इस्लामाबाद यूनाइटेड के सामने जीत के लिए 186 रनों का टारगेट रखा.
दूसरे एलिमिनेटर मैच में जीता इस्लामाबाद यूनाइटेड
पेशावर जालमी के दिए 186 रनों के लक्ष्य के जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 189 रन बनाए और धमाकेदार जीत दर्ज कर ली. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने साल 2018 के बाद पहली बार पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के फाइनल में जगह बना ली. इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए हैदर अली ने 29 गेंदों पर 52 रनों की नाबाद ताबड़तोड़ पारी खेली. हैदर अली की पारी में 2 चौके और 5 छक्के शामिल रहे. इमाद वसीम ने 40 गेंदों पर नाबाद 59 रन बनाए. इमाद वसीम ने 2 चौके जमाए.