R Ashwin Records: टीम इंडिया के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में एक 'विराट रिकॉर्ड' के करीब पहुंच गए हैं. इस रिकॉर्ड को हासिल करते ही रविचंद्रन अश्विन का नाम भारतीय क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हो जाएगा. दरअसल, रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ कल से त्रिनिदाद में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में एक और 5 विकेट हॉल ले लेते हैं तो वह अपने हमवतन और महान लेग स्पिनर अनिल कुंबले का एक महारिकॉर्ड तोड़ देंगे. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

टेस्ट क्रिकेट में इस 'महारिकॉर्ड' की दहलीज पर अश्विन


रविचंद्रन अश्विन अभी तक भारत के लिए 93 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 34 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं. अनिल कुंबले ने भारत के लिए 132 टेस्ट मैचों में खेलते हुए कुल 35 बार 5 विकेट हॉल लिए थे. रविचंद्रन अश्विन वेस्टइंडीज के खिलाफ कल से त्रिनिदाद में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में एक और 5 विकेट हॉल ले लेते हैं तो वह अनिल कुंबले के इस महारिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. रविचंद्रन अश्विन भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 35 बार 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन जाएंगे और इस मामले में वह अनिल कुंबले की बराबरी कर लेंगे. रविचंद्रन अश्विन ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में 486 विकेट लिए हैं. रविचंद्रन अश्विन 113 वनडे में 151 जबकि 65 टी20 में 72 और आईपीएल के 197 मैचों में 171 विकेट ले चुके हैं.


भारत के लिए सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज (टेस्ट)


1. अनिल कुंबले (भारत) - 35 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए 


2. रविचंद्रन अश्विन (भारत) - 34 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए 


3. हरभजन सिंह (भारत) - 25 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए 


4. कपिल देव (भारत) - 23 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए 


5. भागवत चन्द्रशेखर (भारत) - 16 बार 5 विकेट हॉल हासिल किए  


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज


1. मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 800 टेस्ट विकेट


2. शेन वॉर्न (ऑस्ट्रेलिया) - 708 टेस्ट विकेट


3. जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड) - 688 टेस्ट विकेट


4. अनिल कुंबले (भारत) - 619 टेस्ट विकेट


5. स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) - 598 टेस्ट विकेट


6. ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 563 टेस्ट विकेट


7. कोर्टनी वॉल्श (वेस्टइंडीज) - 519 टेस्ट विकेट


8. नाथन लियोन (ऑस्ट्रेलिया) - 496 टेस्ट विकेट


9. रविचंद्रन अश्विन (भारत) - 486 टेस्ट विकेट 


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज


1. अनिल कुंबले - 619 टेस्ट विकेट


2. रविचंद्रन अश्विन - 486 टेस्ट विकेट


3. कपिल देव - 434 टेस्ट विकेट


4. हरभजन सिंह - 417 टेस्ट विकेट


5. ईशांत शर्मा/जहीर खान - 311 टेस्ट विकेट