लंदन: इंग्लैंड (England) के पूर्व बल्लेबाज एलेक्स हेल्स (Alex Hales) ने इन आरोपों से इनकार किया है कि उन्होंने अपने कुत्ते का नाम रखते हुए नस्लवाद (Racism) से जुड़े शब्द का इस्तेमाल किया. अजीम रफीक (Azeem Rafiq) ने आरोप लगाया था कि यॉर्कशर (Yorkshire) टीम के उनके पूर्व साथी गैरी बैलेंस (Gary Ballance) इस नाम का इस्तेमाल उन खिलाड़ियों के लिए करते थे जो श्वेत नहीं थे.


अजीम रफीक ने बताया नस्लवाद का तजुर्बा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अजीम रफीक (Azeem Rafiq) ने मंगलवार को डिजिटल, संस्कृति, मीडिया और खेल समिति (डीसीएमएस) में शामिल ब्रिटेन के संसद सदस्यों के सामने डिटेल से यॉर्कशर काउंटी में अपने नस्लवाद और भेदभाव के तजुर्बे को शेयर किया.
 



 


काले कुत्ते के नाम पर विवाद


अजीम रफीक (Azeem Rafiq) ने दावा किया कि इंग्लैंड के इंटरनेशनल प्लेयर गैरी बैलेंस (Gary Ballance) ‘केविन’ नाम का इस्तेमाल ‘अपमानजनक’ शब्द के रूप में उन खिलाड़ियों के संदर्भ में करते थे जो श्वेत नहीं थे. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड के ड्रेसिंग रूम में सभी को इसकी जानकारी है.