Rahul Dravid On India vs Pakistan: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले हाई-ऑक्टेन मुकाबले से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह नहीं चाहते कि खिलाड़ी 'दीवार' की तरह बल्लेबाजी करें, बल्कि पूरे मैदान में गेंदबाजों को तोड़ दें. उनका कहना है कि इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को आक्रामक बल्लेबाजी करनी चाहिए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोच राहुल द्रविड़ का बड़ा बयान 


भारत मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में अपने सुपर 12 मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा. राहुल द्रविड़ अपनी धीमी बल्लेबाजी के लिए अपने खेल के दिनों में 'द वॉल' के रूप में जाने जाते थे. उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ तेज रफ्तार के बल्लेबाजी करेगी. आईसीसी द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में जब द्रविड़ से सवाल किया गया कि क्या वह चाहते हैं कि खिलाड़ी उनकी तरह बल्लेबाजी करें. इसके जवाब में उन्होंने कहा, 'नहीं बिल्कुल नहीं. कोई दीवार नहीं, हम चाहते हैं कि खिलाड़ी इसे तोड़ दें.'


टी20 क्रिकेट में जीत-हार का मार्जिन कम


कोच राहुल द्रविड़ ने आगे बात करते हुए कहा, 'टी20 क्रिकेट में मार्जिन बहुत छोटा होता है. आप अतीत के बारे में सोचकर हर खेल में नहीं जा सकते. आप इससे आत्मविश्वास ले सकते हैं. लेकिन आपको एहसास हुआ कि आप चाहे जो भी खेल रहे हों, वे उस दिन आपको हरा सकता है और आप अपने खेल में टॉप पर होंगे.'


टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया 


रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, आर पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी.


स्टैंडबाय खिलाड़ी- शार्दुल ठाकुर, श्रेयस अय्यर, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर