IND vs ZIM: भारतीय टीम 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में भिड़ने वाली है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान केएल राहुल को सौंपी गई है, वहीं शिखर धवन टीम के उपकप्तान हैं. भारतीय टीम में इस सीरीज के लिए युवाओं से सजी हुई है. कई खिलाड़ी तो जिम्बाब्बे के खिलाफ ही अपना डेब्यू मुकाबला खेलते हुए नजर आ सकते हैं, ऐसे ही एक खतरनाक बल्लेबाज के बारे में हम आपतो बताने जा रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

डेब्यू के लिए तैयार ये खिलाड़ी


जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में 31 साल का एक बल्लेबाज डेब्यू कर सकता है. ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि आईपीएल में अपना दम दिखाने वाले राहुल त्रिपाठी हैं. पिछली दो सीरीज से एक मौके का इंतजार कर रहे राहुल को जिम्बाब्वे के खिलाफ प्लेइंग 11 में शामिल किया जाना तय है. ये खिलाड़ी लंबे समय से अपनी बारी का इंतजार कर रहा है, लेकिन मौजूदा टीम को देखते हुए लगता है कि जिम्बाब्वे की धरती पर ही ये खिलाड़ी अपना पहला इंटरनेशनल मैच खेलेगा. 


इंग्लैंड-आयरलैंड में बैठना पड़ा था बाहर


राहुल को इंग्लैंड और आयरलैंड के खिलाफ बाहर बैठना पड़ा था. टीम इंडिया ने हाल ही में इंग्लैंड और आयरलैंड का दौरा किया था. राहुल त्रिपाठी इन दोनों दौरों पर टीम इंडिया के स्क्वाड का हिस्सा थे, मगर उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था. लेकिन जिम्बाब्वे दौरे पर मिडिल ऑर्डर में राहुल के होने से टीम इंडिया को काफी मजबूती मिलेगी. वो दीपक हुड्डा और ईशान किशन के साथ मिलकर कमाल कर सकते हैं. 


आईपीएल में किया था कमाल


राहुल त्रिपाठी आईपीएल में बतौर ओपनर और लोअर ऑर्डर में भी बल्लेबाजी करते हैं. आईपीएल 2022 में राहुल त्रिपाठी काफी सफल रहे थे. इस सीजन में उन्होंने 14 मैचों में 414 रन भी बनाए थे. इस शानदार प्रदर्शन की वजह से उन्हें स्क्वाड में जगह दी जा रही है. उन्होंने आईपीएल में अभी तक कुल 76 मैच खेले हैं, इन मैचों में उनके नाम 1798 रन हैं. उम्मीद की जा रही थी कि भारत के लिए ये खिलाड़ी पहले टी20 फॉर्मेट में खेलता हुआ नजर आएगा, लेकिन अब राहुल वनडे में टीम इंडिया के लिए डेब्यू कर सकते हैं. 


3 वनडे मैचों के लिए भारतीय टीम:


केएल राहुल (कप्तान) शिखर धवन (उपकप्तान), ऋुतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, अवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर.