नई दिल्ली: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के शुरू होने से पहले गुरुवार को चेन्नई में खिलाड़ियों की नीलामी हुई. इस साल नीलामी में क्रिकेट खिलाड़ियों पर बड़ी-बड़ी बोलियों के रिकॉर्ड बने. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाते हुए क्रिस मौरिस (Chris Morris) को अपनी टीम में 16.25 करोड़ रुपये में शामिल किया. 


राजस्थान ने 8 खिलाड़ियों को खरीदा


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस साल के ऑक्शन में कुल 8 खिलाड़ियों को खरीदा. इन खिलाड़ियों में क्रिस मौरिस सहित लियाम लिविंगस्टोन, मुस्ताफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, आकाश सिंह, कुलदीप यादव, शिवम दुबे और केसी करियप्पा शामिल हैं. राजस्थान ने इस साल नीलामी में खिलाड़ियों पर जमकर पैसा लगाया ओर अब उनकी टीम संतुलित नजर आ रही है. 


स्मिथ को किया था बाहर


राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) ने इस साल की नीलामी से पहले अपने कप्तान और दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को अपनी टीम से रिलीज किया था. स्मिथ को रिलीज करने के बाद राजस्थान (Rajasthan Royals) ने संजू सैमसन को अपना कप्तान घोषित किया था. स्टीव को इस साल दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा.


राजस्थान रॉयल्स की पूरी टीम


संजू सैमसन (कप्तान), बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोर, कार्तिक त्यागी, एंड्रू टाई, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, क्रिस मॉरिस, शिवम दुबे, चेतन सकारिया, मुस्ताफिजुर रहमान, लियाम लिविंगस्टोन, केसी करियप्पा, आकाश सिंह और कुलदीप यादव.