क्रिकेट पर कोरोना का साया, शुरू होने से पहले रोकी गई भारत की ये बड़ी क्रिकेट लीग
Ranji Trophy 2022 को बीसीसीआई ने कोरोना वायरस की वजह से रोक दिया है. दरअसल टूर्नामेंट से पहले ही कई खिलाड़ी कोरोना से संक्रमिक हो गए हैं.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से पूरे देश में बढ़ रहे हैं. कोरोना का असर खेलों पर भी साफ-साफ देखने को मिल रहा है और दुनिया की बड़ी-बड़ी लीग इस वायरस के चलते रोकी जा रही हैं. लेकिन इसी बीच भारत की रणजी ट्ऱॉफी को भी इस वायरस के चलते बीच में ही रोक दिया गया है.
रणजी ट्रॉफी हुई सस्पेंड
भारत का शीर्ष घरेलू प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट रणजी ट्रॉफी देश में बढते कोरोना मामलों के कारण 13 जनवरी से शुरू नहीं होगा. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने पीटीआई को मंगलवार को यह जानकारी दी. रणजी ट्रॉफी टूर्नामेंट का पहला दौर 13 जनवरी से शुरू होना था लेकिन फिलहाल इसे स्थगित कर दिया गया है.
कई खिलाड़ी हुए संक्रमित
बीसीसीआई टूर्नामेंट समिति के एक सदस्य ने बताया, ‘रणजी ट्रॉफी पर फिलहाल रोक लगा दी गई है और यह 13 जनवरी से शुरू नहीं होगी.’ हाल ही में बंगाल टीम में कोरोना संक्रमण के छह मामले आये थे जिनमें पांच खिलाड़ी थे. मुंबई के शिवम दुबे भी पॉजिटिव पाए गए जो क्वारंटाइन में हैं. रणजी ट्रॉफी का आयोजन छह शहरों में होना था जिसमें बेंगलुरू और कोलकाता शामिल है.
देश में बढ़ रहे कोरोना मामले
देश में कोरोना के मामले एक बार फिर से तेजी से बढ़ रहे हैं. पिछले 24 घंटे में देश में 30000 से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं. जिसके बाद कई क्रिकेट और फुटबॉल लीगों को देश में रोक दिया गया है.