अश्विन के रिटायरमेंट पर खुला धोनी का राज, 5 मिनट में ले लिया था संन्यास, पूर्व कोच का खुलासा
R Ashwin Retires: भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट के ड्रॉ के बाद जीत-हार से ज्यादा आर अश्विन की रिटायरमेंट के चर्चे हैं. उनके फैसले ने सभी को हिलाकर रख दिया. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को अश्विन के फैसले से धोनी के टेस्ट रिटायरमेंट की याद आ गई. उन्होंने अनसुना किस्सा सुनाया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
R Ashwin Retires: भारत-ऑस्ट्रेलिया गाबा टेस्ट के ड्रॉ के बाद जीत-हार से ज्यादा आर अश्विन की रिटायरमेंट के चर्चे हैं. उनके फैसले ने सभी को हिलाकर रख दिया. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री को अश्विन के फैसले से धोनी के टेस्ट रिटायरमेंट की याद आ गई. उन्होंने धोनी के टेस्ट संन्यास का अनसुना किस्सा सुनाया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इससे पहले सुनील गावस्कर भी अश्विन के फैसले पर धोनी के रिटायरमेंट को याद कर चुके हैं.
एडिलेड में उतरे थे अश्विन
जानकारी के मुताबिक ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले ही अश्विन ने अपने संन्यास के बारे में फैमिली को बता दिया था. उन्होंने बीच सीरीज में कंफर्म किया किय 18 दिसंबर उनका इंटरनेशनल करियर में आखिरी दिन होगा. बचे हुए दो मैच में भी अश्विन खेल सकते थे और अपने रिटायरमेंट को यादगार बना सकते थे. लेकिन उन्होंने टीम के हित को देखते हुए दो मैच से पहले ही संन्यास का फैसला किया. हालांकि, दिग्गज गावस्कर इससे नाखुश नजर आए. भले ही अश्विन को रिप्लेस करने के लिए वाशिंगटन सुंदर हैं, लेकिन गावस्कर ने कहा कि यदि कोई प्लेयर इंजर्ड हो जाता है तो टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
क्या बोले रवि शास्त्री?
रवि शास्त्री ने धोनी को लेकर कहा, 'एमएस धोनी की तरह, उन्होंने इंतजार नहीं किया. वे बस यहां चले आए. मैं कोच था, उन्होंने मुझसे कहा, मुझे एमसीजी में खेल ड्रा होने के बाद लड़कों से 5 मिनट बात करनी है. तो मैंने कहा, जरूर, मुझे लगा वह टीम के प्लेयर्स को ड्रॉ की बधाई और शाबाशी देंगे. लेकिन उन्होंने कहा मैं टेस्ट क्रिकेट से ऊब चुका हूं. मैंने कहा कि एक टेस्ट मैच और खेलना है. लेकिन वह बस चला गया, 5 मिनट का भाषण, कोई नखरे नहीं, कोई दिखावा नहीं. "मैं ऊब चुका हूं. आपके समर्थन के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद. आप जानते हैं, मैं सिडनी में नहीं रहूंगा. लेकिन मेरा आप लोगों को पूरा समर्थन है."
ये भी पढ़ें.. Video: 'छोटा पैकेट बड़ा धमाका'... कोहली जैसी दहाड़ और सिराज जैसा सेलीब्रेशन, अब ICC कैसे लगाएगा जुर्माना?
किसी नहीं थी धोनी के संन्यास की खबर
शास्त्री ने आगे कहा, 'खिलाड़ी बस चले जाएंगे. किसी भी खिलाड़ी को नहीं पता था. इसलिए मैंने ड्रेसिंग रूम में चारों ओर देखा. मैंने पूछा, क्या उसने आपसे बात की? क्या उसने आपसे बात की? किसी को भी कुछ पता नहीं था. यहां तक कि जो लोग 3 दिन पहले उसके साथ बाहर गए या समय बिताया, उन्हें भी नहीं पता था कि वह आकर क्या कहने वाला है. उसने 94 या 95 टेस्ट मैच खेले. आम तौर पर, आप जानते हैं, भारत में उसके कद का कोई खिलाड़ी, अगर वह अपना 100वां टेस्ट मैच खेलता है और उसे वह टेस्ट मैच रांची में खेलने के लिए दिया जाता है. पूरा शहर उस 100वें टेस्ट मैच का जश्न मनाने के लिए मैदान पर होता, लेकिन उसके लिए कुछ और ही था. उसने बस इतना कहा 'मैं अपना बैग पैक करना चाहता था. मैं व्हाइट्स से ऊब चुका हूं.'