भारत के पूर्व क्रिकेटर और पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. रवि शास्त्री अपने करियर और जीवन से जुड़ी किसी भी घटना के बारे में बात करने से नहीं कतराते हैं. रवि शास्त्री ने हाल ही में पूर्व क्रिकेटर संदीप पाटिल की आत्मकथा - बियॉन्ड बाउंड्रीज के लॉन्च के दौरान एक दिलचस्प वाकये का खुलासा किया है. संदीप पाटिल की किताब के लॉन्च के दौरान एक पैनलिस्ट ने रवि शास्त्री से अपने इंटरनेशनल क्रिकेट टूर के दौरान किसी दिलचस्प घटना के बारे में पूछा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रवि शास्त्री ने सुनाया मजेदार किस्सा


रवि शास्त्री ने उन दिनों का खुलासा किया जब वह इंटरनेशनल क्रिकेट टूर के दौरान संदीप पाटिल के रूममेट थे. एक पैनलिस्ट ने रवि शास्त्री से पूछा कि क्या यह सच है कि होटल की रूम सर्विस वाला व्यक्ति उन दोनों के ऑर्डर किए गए खाने की मात्रा से हैरान था. इसके जवाब में रवि शास्त्री ने कहा, 'हां...' बता दें कि रवि शास्त्री ने भारत के लिए 80 टेस्ट मैचों में 3830 रन बनाने के अलावा 151 विकेट भी झटके हैं. वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में रवि शास्त्री ने 150 मैचों में 3108 रन बनाए हैं. रवि शास्त्री ने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में 129 विकेट हासिल किए हैं.


मैच के बाद शुरू होती थी असली पार्टी


रवि शास्त्री ने कहा, 'हम आज के टेस्ट क्रिकेटरों से कहीं ज्यादा पैसे लेते थे. हम एक ऐसी जोड़ी थे जो कभी ज्यादा पैसे लेकर घर नहीं जाते थे. इसलिए, जब मैं टेस्ट मैच खत्म करके घर जाता था, तो पिताजी मुझसे पूछते थे कि टेस्ट मैच के लिए पैसे कितने मिले हैं?' यह थोड़े बहुत पैसे होते थे, क्योंकि हम सूअरों की तरह खाते थे. मुझे आश्चर्य नहीं है कि होटल की रूम सर्विस वाला वह व्यक्ति आश्चर्यचकित था.'


लिक्विड के बारे में क्या?


पैनलिस्ट ने पूछा, 'लिक्विड के बारे में क्या?' इस पर रवि शास्त्री ने कहा, 'इससे कम कभी नहीं. हम बचपन से ही प्यासे थे. अगर खेल 5:30 बजे खत्म होता, तो 6:30 बजे गीला विकेट शुरू हो जाता.' इस बीच संदीप पाटिल ने भारतीय क्रिकेट टीम की क्षमता पर अपना भरोसा जताया है. संदीप पाटिल के मुताबिक टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अपनी पिछली सफलता को दोहराने का दम रखती है. संदीप पाटिल ने कहा, 'न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज एक चेतावनी थी. लेकिन ऑस्ट्रेलिया में भारत ने पिछली टेस्ट सीरीज में वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया था. कुल मिलाकर भारतीय टीम ने जबरदस्त निरंतरता दिखाई थी, इसलिए मेरा मानना ​​है कि भारतीय टीम पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे के अपने प्रदर्शन को दोहराएगी.'