Watch: 100वें टेस्ट में अश्विन के बड़प्पन ने लूटी महफिल, कुलदीप ने भी लुटाया प्यार, चलती रही गेंद की अदला-बदली
India vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वें और आखिरी टेस्ट का आगाज धर्मशाला की हसीन वादियों के बीच हो चुका है. मुकाबले में टीम इंडिया के स्पिनर्स कुलदीप यादव और आर अश्विन ने मिलकर पूरी इंग्लैंड की टीम को ढेर कर दिया. जिसके बाद दोनों के बीच एक प्यार भरा एक लम्हां भी कैमरे में कैद हो गया है.
India vs England 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट मैच धर्मशाला में शुरू हो चुका है. इस मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव और 100वां टेस्ट खेल रहे आर अश्विन भूखे शेरों की तरह मेहमान टीम पर हावी हो गए. कुलदीप यादव ने पहली पारी में पंजा खोला जबकि अश्विन ने भी 4 विकेट लेकर अपने 100वें टेस्ट को यादगार बनाया. शानदार प्रदर्शन के बाद दोनों के बीच गेंद की अदला-बदली भी देखने को मिली.
अश्विन के बड़प्पन ने जीता दिल
आर अश्विन और कुलदीप यादव के इस प्रदर्शन के बाद दोनों के बीच गेंद की अदला-बदली देखने को मिली. दोनों का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अश्विन के 100वें टेस्ट के शानदार प्रदर्शन के लिए कुलदीप यादव उन्हें इस लम्हें को यादगार बनाने के लिए गेंद देना चाहते थे. लेकिन अश्विन कुलदीप को पांच विकेट के लिए गेंद थमाना चाहते थे. सिराज ने भी अश्विन को गेंद देने की कोशिश की, लेकिन अश्विन के बड़प्पन ने सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने कुलदीप यादव को ही शानदार प्रदर्शन के लिए बॉल को दे दिया.
टीम इंडिया की शानदार शुरुआत
भारतीय टीम की तरफ से शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड फिसड्डी साबित हुई. मेहमान टीम की तरफ से सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने सबसे ज्यादा 79 रन की पारी खेली. इसके अलावा कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब नहीं हुआ. नतीजा यह रहा कि इंग्लिश टीम महज 218 रन पर ही सिमट गई.
भारत ने की दमदार शुरुआत
टीम इंडिया ने जवाबी कार्यवाही में दमदार शुरुआत कर दी है. युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन चुके हैं. उन्होंने दिग्गज विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है. जायवसाल एक बार फिर रिकॉर्डतोड़ पारी की तरफ बढ़ते नजर आ रहे हैं. टीम इंडिया ने बिना विकेट खोए ही 50 रन का आंकड़ा पार कर लिया है.