Ravichandran Ashwin On Rohit Sharma: भारतीय टीम ने पहले वनडे मैच में श्रीलंका को 67 रनों से हराया था. इस मैच में भारत की तरफ से स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने शतक लगाया था. वहीं, श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने भी तूफानी 108 रन बनाए थे. लेकिन आखिरी ओवर में भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी ने श्रीलंकाई कप्तान शनाका को नॉन स्ट्राइकर एंड पर आउट किया, लेकिन बाद में कप्तान रोहित शर्मा ने अपील वापस ले ली और शनाका को शतक पूरा करने दिया. अब इस पर अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने बड़े सवाल खड़े किए हैं. आइए जानते हैं, इसके बारे में. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आखिरी ओवर में हुआ हाईवोल्टेज ड्रॉमा 


आखिरी ओवर में जब श्रीलंकाई कप्तान दासुन शनाका 98 रनों पर खेल थे और शतक से केवल दो रन दूर थे. तब मोहम्मद शमी ने उन्हें नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट किया. लेकिन बाद में कप्तान रोहित शर्मा ने अपील वापस ले ली. जिससे शनाका शतक पूरा करने में कमायाब रहे, लेकिन वह अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए और भारत ने 67 रनों से जीत दर्ज की थी. 


अश्विन ने उठाए सवाल 


रविचंद्रन अश्विन ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा, 'जब मोहम्मद शमी ने दासुन शनाका को रन आउट किया. तो रोहित ने वह अपील वापस ले ली. इतने लोगों ने तुरंत उसके बारे में ट्वीट किया. मैं बस एक ही बात दोहराता जा रहा हूं दोस्तों. खेल की स्थिति सारहीन है. यह आउट करने का वैध रूप है.'


रविचंद्रन अश्विन ने आगे बोलते हुए कहा कि अगर आप LBW या कैच की अपील करते हैं तो कोई भी कप्तान से कौन बनेगा करोड़पति में सरथ कुमार या अमिताभ बच्चन की तरह यह नहीं पूछेगा कि क्या वे अपील के साथ आश्वस्त हैं या नहीं. 


'फील्डर की अपील पर दें ध्यान'


उन्होंने कहा, 'अगर गेंदबाज अपील करता है तो वे उन्हें आउट देना चाहिए और यह यहीं खत्म नहीं होता है. अगर अगर एक फील्डर भी अपील करता है, तो यह अंपायर का कर्तव्य है कि अगर कोई खिलाड़ी आउट होता है तो उसे आउट घोषित कर दे.'


पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi - अब किसी और की ज़रूरत नहीं