Ravindra Jadeja: टीम इंडिया के धाकड़ स्पिन ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने आज अपने 12 साल लंबे टेस्ट करियर में पहली बार 'तिहरा शतक' लगाया है. रवींद्र जडेजा ने साल 2012 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था और आज उन्होंने कानपुर के मैदान पर इतिहास रच दिया है. रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन महारिकॉर्ड बना दिया है. 35 साल के धाकड़ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अनोखा तिहरा शतक जड़ दिया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में ठोका 'तिहरा शतक'


रवींद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 300 विकेट पूरे कर लिए हैं. रवींद्र जडेजा के नाम अब 74 टेस्ट मैचों में 300 विकेट दर्ज हो गए हैं. रवींद्र जडेजा ने बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में जारी दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन खालिद अहमद को आउट करते हुए टेस्ट क्रिकेट में ये महान उपलब्धि हासिल की है. बांग्लादेश के तेज गेंदबाज खालिद अहमद टेस्ट क्रिकेट में रवींद्र जडेजा का 300वां शिकार बने हैं.


टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर


रवींद्र जडेजा टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर हैं. रवींद्र जडेजा ने 74 टेस्ट मैचों में 300 विकेट हासिल किए हैं और 3122 रन भी बनाए हैं. रवींद्र जडेजा ने टेस्ट मैचों में 13 बार पारी में 5 विकेट चटकाए हैं. रवींद्र जडेजा ने इसके अलावा 2 बार टेस्ट मैच में 10 या उससे ज्यादा विकेट्स झटके हैं.


लेग स्पिनर अनिल कुंबले टॉप पर


भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने के मामले में दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले टॉप पर हैं. अनिल कुंबले टेस्ट क्रिकेट में 619 विकेट हासिल कर चुके हैं. टेस्ट क्रिकेट के अलावा रवींद्र जडेजा ने 197 वनडे मैचों में 220 विकेट और 74 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 54 विकेट हासिल किए हैं. रवींद्र जडेजा ने वनडे मैचों में 2756 रन और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 515 रन बनाए हैं. 240 IPL मैचों में रवींद्र जडेजा ने 160 विकेट हासिल किए हैं और 2959 रन भी बनाए हैं.


टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज


1. अनिल कुंबले - 619 टेस्ट विकेट


2. रविचंद्रन अश्विन - 523 टेस्ट विकेट


3. कपिल देव - 434 टेस्ट विकेट


4. हरभजन सिंह - 417 टेस्ट विकेट


5. ईशांत शर्मा/जहीर खान - 311 टेस्ट विकेट


6. रवींद्र जडेजा - 300 टेस्ट विकेट