RCB vs PBKS Match Highlights: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2024 के 58वें मुकाबले में पंजाब किंग्स को उसी के घर में रौंदकर प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया है. मुंबई इंडियंस के बाद पंजाब दूसरी टीम बनी है जो प्लेऑफ की रेस से बाहर हुई है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली (92 रन), रजत पाटीदार (55 रन) और कैमरन ग्रीन (46 रन) की शानदार पारियों के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 241 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की टीम 181 रन पर ढेर हो गई और 60 रन से इस मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही पंजाब की टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है. वहीं, RCB ने प्लेऑफ में जाने की अपनी उम्मीदें बरकरार रखी हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोहली-पाटीदार के शानदार अर्धशतक


विराट कोहली और रजत पाटीदार की अर्धशतकीय पारियां और कैमरन ग्रीन के 46 रन की बदौलत RCB ने पंजाब को जीत के लिए 242 रन का टारगेट दिया. विराट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 92 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 6 चौके शामिल रहे. हालांकि, वह शतक पूरा नहीं कर सके. रजत पाटीदार ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए 23 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 55 रन की पारी खेली. वहीं, ग्रीन के बल्ले से 27 गेंदों में 46 रन निकले. इस पारी में 5 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. दिनेश कार्तिक 7 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए. बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके. गेंदबाजी में पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए. विध्वथ कविरप्पा ने 2 बल्लेबाजों को आउट किया. अर्शदीप सिंह और सैम करन को 1-1 सफलता मिली.


राइली रूसो की कोशिश बेकार


आरसीबी से मिले 242 रन के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की शुरुआत खराब रही, प्रभसिमरन सिंह 6 रन बनाकर आउट हुए. जॉनी बेयरस्टो और राइली रूसो और शशांक सिंह ने अच्छी बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की तरफ ले जाने की कोशिश की, लेकिन इसमें कामयाब नहीं हो सके. रूसो ने 61 रन बनाए. उन्होंने 27 गेंद का सामना करते हुए 9 चौके और तीन छक्के जड़े. शशांक सिंह 19 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए. वहीं, बेयरस्टो 27 रन ही बना सके. कप्तान सैम करन 22 रन पर आउट हुए. बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके, नतीजन टीम 17 ओवर में 181 रन पर ढेर हो गई. आरसीबी के लिए सबसे ज्यादा विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए. उन्होंने तीन बल्लेबाजों का आउट किया. वहीं, स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन और करण शर्मा को दो-दो विकेट मिले.


ऐसी है पॉइंट्स टेबल


आरसीबी की जीत के बाद पंजाब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और मुंबई इंडियंस के बाद टॉप 4 से बाहर होने वाली दूसरी टीम बनी है. वहीं, बेंगलुरु के 12 मैचों में पांच जीत और 7 हार के साथ 10 अंक हो गए हैं और आरसीबी की टीम अभी भी प्लेऑफ की दौड़ में बनी हुई है. कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम 16-16 अंकों के साथ क्रमशः पहले और दूसरे पायदान पर बनी हुई है. वहीं, हैदराबाद तीसरे नंबर पर है. हैदराबाद के 14 अंक हैं. चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजाइंट्स की टीम में क्रमशः चौथे, पांचवे और छठे नंबर पर है. गुजरात टाइटंस आठ अंकों के साथ सबसे नीचे है.