IPL 2025: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन की शुरुआत 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होगी. इससे पहले सभी टीमें मास्टर प्लान बनाने में जुटी हुई हैं. इस बीच रॉयल चैलेजर्स बेंगलुरू (RCB) ने भी बड़ा ऐलान कर दिया है. आरसीबी ने घरेलू क्रिकेट के चैंपियन कोच ओमकार साल्वी को बतौर बॉलिंग कोच टीम के साथ जोड़ा है. उन्होंने पिछले सीजन में मुंबई को रणजी ट्रॉफी और ईरानी ट्रॉफी खिताब दिलाने में अपनी भूमिका निभाई है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कोलकाता के साथ कर चुके काम


ओमकार घरेलू सर्किट पर एक जाना-माना नाम हैं. उनके लिए कोचिंग के तौर पर यह दूसरा आईपीएल सीजन होगा. उन्होंने इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के लिए बतौर सहायक कोच काम किया है. फ्रैंचाइजी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक अकाउंट से ओमकार साल्वी को लेकर पोस्ट किया. जिसमें लिखा, 'मुंबई के मौजूदा हेड कोच ओमकार साल्वी को आरसीबी का बॉलिंग कोच नियुक्त किया गया है.'


घरेलू ड्यूटी के बाद ज्वाइन करेंगे ओमकार


पोस्ट में आगे लिखा गया, 'पिछले 8 महीनों में रणजी ट्रॉफी, ईरानी ट्रॉफी और आईपीएल जीतने वाले ओमकार भारतीय घरेलू सीजन की अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद आईपीएल 2025 के लिए समय पर हमारे साथ जुड़ने के लिए उत्साहित हैं.' माना जा रहा है 23 जनवरी से फिर से शुरू होने वाले मौजूदा रणजी सीजन के खत्म होने के बाद उनके आरसीबी से जुड़ने की उम्मीद है.


क्रिकेट से खास कनेक्शन


ओमकार भारत के पूर्व खिलाड़ी अविष्कार साल्वी के छोटे भाई हैं. अविष्कार  ने साल 2005 में रेलवे के लिए सिर्फ एक लिस्ट-ए गेम खेला है. आईपीएल के इतिहास में आरसीबी की टीम अभी तक कई बार खिताब के पास पहुंची है. लेकिन टीम की बॉलिंग अक्सर कमजोर नजर आई. अभी तक इस टीम के आगे एक भी खिताबी जीत का ठप्पा नहीं लगा है.