रिकी पोंटिंग ने शुभमन गिल को दिया `गुरुमंत्र`, एक बदलाव करते ही रनों की होगी बारिश
India vs Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. 26 दिसंबर को शुरू होने वाले इस मुकाबले पर टीम इंडिया के स्टार शुभमन गिल पर सबकी नजरें होंगी. वह इस सीरीज में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं.
India vs Australia Test Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाएगा. 26 दिसंबर को शुरू होने वाले इस मुकाबले पर टीम इंडिया के स्टार शुभमन गिल पर सबकी नजरें होंगी. वह इस सीरीज में अब तक कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं. शुभमन के बल्ले से रन नहीं बरसे हैं. इस कारण उनकी आलोचना भी हो रही है. गिल ने 2 टेस्ट मैचों में 20 की औसत से 60 रन बनाए हैं.
पोंटिंग ने बताई कमी
आलोचनाओं के बीच गिल को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग से बड़ी सलाह मिली है. पोंटिंग का मानना है कि शुभमन ने अपनी बल्लेबाजी शैली में काफी बदलाव कर लिए हैं जिससे विदेश दौरों पर रन नहीं बन पा रहे. हालांकि, पोंटिंग ने एक जरूरी बात बताई है. उनका कहना है शुभमन को खुद पर विश्वास करना होगा. ऐसा करते ही वह रन बनाने लगेंगे. गिल अंगूठे की चोट के कारण बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट नहीं खेल सके थे. एडिलेड में दूसरे टेस्ट में वह अच्छी शुरूआत को बड़ी पारियों में नहीं बदल सके. ब्रिस्बेन में तीसरे टेस्ट में वह पहली पारी में जल्दी आउट हो गए लेकिन बाद में केएल राहुल और रवींद्र जडेजा ने अर्धशतक जमाकर मैच ड्रॉ कराया.
ये भी पढ़ें: 'लॉलीपॉप लागेलू...', नेपाल में छा गया न्यूजीलैंड का स्टार क्रिकेटर, भोजपुरी गाने पर उड़ाया गर्दा, Video
रिकी पोंटिंग ने क्या कहा?
पोंटिंग ने आईसीसी रिव्यू में कहा, ''मुझे उन्हें खेलते देखना पसंद है. जब आप उन्हें अच्छी बल्लेबाजी करते देखें तो उनका कोई सानी नहीं है, लेकिन विदेश में उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है.'' पोंटिंग ने कहा कि एडिलेड में दूसरे टेस्ट में उन्होंने गिल की तकनीक में काफी बदलाव देखे जिससे उनसे रन नहीं बन पा रहे. उन्होंने कहा, ''मैंने एडिलेड में उन्गें बल्लेबाजी करते देखा और लगा कि उन्होंने काफी बदलाव कर लिया है. स्कॉट बोलैंड गेंदबाजी कर रहे थे और उन्हें ऑफ स्टम्प पर पड़ती गेंद पर फ्रंट पैड आगे कर दिया. बोलैंड ने सीधी गेंद पर उन्हें बोल्ड कर दिया.''
ये भी पढ़ें: 'दुआओं में याद रखें...', पाकिस्तान क्रिकेटर को विनोद कांबली की चिंता, लोगों से की ये अपील
शुभमन गिल को क्या करना होगा?
पोंटिंग ने कहा कि आमूलचूल बदलाव करने की बजाय गिल को अपने आप पर भरोसा करके बल्लेबाजी में सुधार करना चाहिए थे. उन्होंने कहा, ''उन्हें अपनी रक्षात्मक तकनीक पर थोड़ा और काम करना होगा ताकि आस्ट्रेलिया में रन बना सके. उन्होंने अपने देश में या दुनिया में हर जगह आक्रामक खेलकर रन बनाए हैं जब वह आउट होने के बारे में नहीं बल्कि रन बनाने के बारे में ही सोचते आए हैं. उन्हें उसी मानसिकता के साथ यहां उतरना होगा.''