India vs Australia 5th Test: भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के ड्रॉप होने के चर्चे सच साबित हुए. रेस्ट के बहाने हिटमैन को बेंच पर बिठा दिया गया और कप्तानी बुमराह को सौंपी गई. देखते ही देखते मुद्दा तूल पकड़ गया. दिग्गज रिकी पोंटिंग भी इससे काफी हैरान नजर आए. पोंटिंग ने शुक्रवार को कहा कि वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और अंतिम टेस्ट से रोहित शर्मा की अनुपस्थिति को लेकर भारतीय खेमे के शब्दों से ‘हैरान’ हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

क्या बोले पोंटिंग?


पोंटिंग ने ‘आईसीसी रिव्यू’ में कहा, 'मुझे लगता है कि प्रतिक्रिया यही है कि सभी को उम्मीद थी कि ऐसा हो सकता है. पिछले कुछ दिनों से चर्चा चल रही थी कि सभी को उम्मीद थी कि रोहित यह मैच नहीं खेलेंगे, शुभमन गिल वापस आएंगे और बुमराह शायद फिर से कप्तानी संभालेंगे और ऐसा ही हुआ.' 


दंग रह गए ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज


उन्होंने आगे कहा, 'जब मैंने इतने अहम मैच में ‘बाहर होने’ की बात सुनी तो मैं बहुत हैरान हुआ. हम जानते हैं कि वह लंबे समय से भारतीय क्रिकेट के लिए एक महान खिलाड़ी रहे हैं. इसलिए जिस तरह से यह कहा गया, वह हैरानी भरा था. भारतीय खेमे से जो सुनने को मिल रहा है, उस पर हमें विश्वास करना होगा. लेकिन इतना बड़ा मैच होने के कारण और यह जानते हुए कि उन्हें ट्रॉफी बरकरार रखने के लिए यह मैच जीतना ही होगा तो उनके सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक के लिए बाहर निकलने के फैसले का समय दिलचस्प था.'


सेलेक्टर्स के प्लान में नहीं रोहित 


कप्तान रोहित शर्मा को भले ही रेस्ट देने के बहाने भारतीय टीम से बाहर किया गया हो. लेकिन इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक सेलेक्टर्स ने उन्हें खबर दे दी है कि वे अब उनके प्लान से बाहर हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि सिडनी में कप्तान रोहित संन्यास का ऐलान करते हैं या नहीं.