T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में भारत का एक बल्लेबाज बेहद खतरनाक साबित होने वाला है.


पोंटिंग ने किया बड़ा दावा  


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के मुताबिक ऋषभ पंत को इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप अभियान का एक अभिन्न हिस्सा होना चाहिए.


बेहद खतरनाक साबित होंगे ऋषभ पंत


रिकी पोंटिंग ने कहा कि आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत असाधारण रूप से खतरनाक साबित होंगे, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया में सपाट और उछाल वाली पिचें हैं.


ऋषभ पंत एक अद्भुत खिलाड़ी


रिकी पोंटिंग ने कहा, 'ऋषभ पंत एक अद्भुत खिलाड़ी हैं. वह भारत के लिए असाधारण रूप से खतरनाक साबित होंगे.' दिल्ली कैपिटल्स में पंत की प्रगति को देखने के बाद, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ने महसूस किया कि इस साल अक्टूबर-नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप के दौरान पंत को 'फ्लोटर' के रूप में इस्तेमाल किया जाना चाहिए. रिकी पोंटिंग ने महसूस किया कि 'गतिशील' और 'विस्फोटक' क्रिकेटर को देखते हुए बाएं हाथ के बल्लेबाज के रूप में विशिष्ट भूमिका में पंत का उपयोग करना चाहेंगे.


(Content - PTI)