CSK, RCB या MI.. IPL 2025 के ऑक्शन में उतरेंगे ऋषभ पंत? सोशल मीडिया पोस्ट से खलबली
IPL 2025: भले ही टीम इंडिया इन दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियों में जुटी है. लेकिन दूसरी तरफ आईपीएल 2025 का खुमार भी भारत में छाया हुआ नजर आ रहा है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी सोशल मीडिया पर फैंस की मौज ले ली. उन्होंने कुछ ऐसा इशारा किया जिससे दिल्ली कैपिटल्स उन्हें रिलीज करने वाली हो.
IPL 2025 Mega Auction: भले ही टीम इंडिया इन दिनों वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप या चैंपियंस ट्रॉफी के लिए तैयारियों में जुटी है. लेकिन दूसरी तरफ आईपीएल 2025 का खुमार भी भारत में छाया हुआ नजर आ रहा है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी सोशल मीडिया पर फैंस की मौज ले ली. उन्होंने कुछ ऐसा इशारा किया जिससे दिल्ली कैपिटल्स उन्हें रिलीज करने वाली हो. पंत ने देर रात यह पोस्ट कर फैंस की नींदे उड़ा दीं.
IPL 2025 ऑक्शन में उतरेंगे पंत
ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में टीम को शानदार तरीके से संभाला. पंत टीम का अहम हिस्सा भी हैं, ऐसे में फ्रेंचाइजी निश्चित तौर पर वह टीम की रिटेन लिस्ट में शामिल हो सकते हैं. लेकिन ऋषभ पंत की सोशल मीडिया पोस्ट ने सभी को चौंका दिया है. उन्होंने फैंस से सवाल किया कि यदि वह ऑक्शन में उतरते हैं तो क्या कोई उन्हें खरीदेगा या नहीं, यदि खरीदेगा तो कितने में?
कब से होगा मेगा ऑक्शन?
आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन की तारीख आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है. लेकिन रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि मेगा ऑक्शन का आयोजन नवंबर के मध्य में होगा. फिलहाल मेगा ऑक्शन के लिए वेन्यू भी तय नहीं हुआ है. अब देखना होगा कि इस बार का मेगा ऑक्शन कहां आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें.. सूर्या कप्तान.. नितीश फिनिशर, 18 महीनों में यूं बदलेगी टीम की काया, सहायक कोच ने बताया 'मास्टर प्लान'
शानदार फॉर्म में पंत
आईपीएल ऑक्शन से पहले युवा पंत बेहतरीन फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उन्होंने पहले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी बल्लेबाजी से छाप छोड़ी इसके बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शतक ठोक पुरानी यादें ताजा कर लीं. अब वह 16 अक्टूबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में एक्शन में नजर आने वाले हैं.