India vs Australia, 1st T20 Match:  टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) से पहले टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक अहम टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से ही टी20 वर्ल्ड कप के लिए भी प्लेइंग 11 लगभग तय हो जाएगी. ये सीरीज टीम के एक खिलाड़ी के लिए काफी अहम रहने वाली है. इस खिलाड़ी का टी20 में हालिया प्रदर्शन काफी खराब रहा है, ऐसे में अगर ये सीरीज इस खिलाड़ी ने लिए खराब जाती है तो टी20 वर्ल्ड कप में खेलना इस खिलाड़ी के लिए काफी मुश्किल होने वाला है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दांव पर होगा इस खिलाड़ी का करियर 


ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली 3 मैचों की टी20 सीरीज में बतौर विकेटकीपर  बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) और दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) को शामिल किया है. ये सीरीज  ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के लिए काफी अहम रहने वाली है. वह टी20 फॉर्मेट में अभी तक अपनी छाप नहीं छोड़ सके हैं, ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 वर्ल्ड कप 2022 की प्लेइंग 11 में जगह बनानी है तो उन्हें इस सीरीज में कुछ खास प्रदर्शन करना ही होगा, वरना दिनेश कार्तिक इस टूर्नामेंट में टीम की पहली पसंद हो सकते हैं. 


टी20 फॉर्मेट में पूरी तरह फ्लॉप 


ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई बड़े मुकाबले जिताए हैं, लेकिन टी20 फॉर्मेट में वह ऐसा नहीं कर सके हैं. एशिया कप 2022  में भी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लगातार टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह एक भी मौके का फायदा नहीं उठा सके थे. इस टूर्नामेंट में वह एक बार भी 30 रन के आंकड़े को नहीं छू सके थे. पंत ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 58 टी20 मैच खेल लिए हैं, इन मैचों में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 23.95 की औसत से सिर्फ 934 रन ही बनाए हैं.
 
T20 सीरीज के लिए दोनों टीमें


टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह.


ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरोन फिंच (कप्तान), स्टीवन स्मिथ, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल, एश्टन एगर, कैमरन ग्रीन, डेनियल सैम्स, सीन एबॉट, जोश इंगलिस, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, एडम जम्पा, नाथन एलिस.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर