Rishabh Pant: मां को था डर कि बेटा चल भी पाएगा या नहीं! फिर 12 महीने में चमत्कार, `मिरेकल मैन` पंत की `कमबैक स्टोरी`
Rishabh Pant Comeback Story: भयानक कार एक्सीडेंट का शिकार होने के 15 महीने बाद ऋषभ पंत आईपीएल 2024 से क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. पंत की सर्जरी करने वाले मशहूर आर्थोपीडिक सर्जन डॉ. दिनशॉ पर्डीवाला ने बताया की उनकी मां को डर था कि बेटा कभी चल भी पाएगा?
Rishabh Pant 'The Miracle Man' Comeback Story: ऋषभ पंत, भारत का वो स्टार क्रिकेटर जिसने घातक कार एक्सीडेंट के बाद भी हिम्मत नहीं हारी और हर मुश्किल से पार पाकर अब फिर से क्रिकेट के मैदान पर धूम मचाने को तैयार हैं. BCCI ने इस स्टार क्रिकेटर का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें मशहूर आर्थोपीडिक सर्जन डॉ. दिनशॉ पर्डीवाला, पंत के उन दर्द भरे दिनों के बारे में बता रहे हैं. इस वीडियो में ऋषभ पंत ने खुद भी काफी कुछ बताया है. दिनेश पर्डीवाला ने यह भी बताया कि पंत की मां को डर था उनका बीटा फिर कभी चल भी पाएगा? बता दें कि आईपीएल 2024 में ऋषभ पंत बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में खेलने को तैयार हैं. BCCI ने हाल ही में उनके पूरी तरह से फिट होने की पुष्टि की थी.
BCCI ने शेयर किया वीडियो
BCCI ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऋषभ पंत की द ग्रेटेस्ट कमबैक स्टोरी ‘मिरेकल मैन’ का पार्ट-1 शेयर किया है. उनका इलाज कराने वाले मशहूर आर्थोपीडिक सर्जन डॉ. दिनशॉ पर्डीवाला को यकीन नहीं था, लेकिन पंत ने सारी चिंताओं को दरकिनार करते हुए कहा कि वह चमत्कार करेंगे. पर्डीवाला ने 14 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहे पंत के साथ अपनी बातचीत को याद करते हुए कहा, 'तुम्हारा क्रिकेट में लौटना चमत्कार होगा. खासकर इतना बुरी तरह से घुटना जगह से खिसकने के बाद, इस तरह के हालात में. इस पर उसने(पंत) कहा था, 'मैं ‘मिरेकल मैन’ हूं. मैने दो बार किया और तीसरी बार भी करूंगा.'
मां को था डर
डॉ. दिनशॉ में वीडियो में आगे कहा, 'सर्जन और डॉक्टर के रूप में हमारे लिए अपने मरीजों, उनके परिवार को सूचित करना बहुत महत्वपूर्ण है कि चोट की वास्तविक स्थिति क्या है? बेशक ऋषभ की मां उनके साथ थीं. वह बहुत चिंतित थी कि क्या वह फिर कभी चल पाएगा. मैंने उससे कहा 'देखो, मैं कम से कम ये प्रॉमिस कर सकता हूं कि हम वह फिर से चलेंगे और यह सुनिश्चित करें कि वह किसी भी सामान्य व्यक्ति की तरह हो. मैंने उनसे कहा 'क्योंकि यह इतनी गंभीर चोट है, हम निश्चित रूप से उसे क्रिकेट में वापस लाने का लक्ष्य रखेंगे. उसे क्रिकेट में वापस लाने का लक्ष्य रखेंगे, लेकिन यह एक लंबी चलने वाली प्रक्रिया होगी और यह बेहतर है कि हम प्रत्येक कदम वैसे ही उठाएं जैसे होना चाहिए.'
पंत बोले - मैं 12 महीने में...
डॉ. दिनशॉ पर्डीवाला ने बताया कि ऋषभ पंत ने कहा था कि वह 12 महीने में ठीक हो जाएंगे, क्योंकि डॉक्टर ने क्रिकेटर को बताया था कि उन्हें ऐसा करने के लिए कम से कम 18 महीने की जरूरत होगी. डॉ. दिनशॉ ने कहा कि 15 महीने से भी कम समय में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी किसी चमत्कार से कम नहीं है. दिनशॉ ने कहा, 'हाई-वेलोसिटी डिस्लोकेशन के बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापस आने के लिए, आपको एक चमत्कार की आवश्यकता होती है. और उन्होंने कहा, 'मैं एक मिरेकल मैन हूं'.' दिनशॉ ने आगे बताया, 'जब मैंने ऋषभ से कहा कि 18 महीने, तो उसने कहा, 'ठीक है, मैं तुम्हें दिखाऊंगा कि मैं 12 महीने में कर सकता हूं.'
पंत के लिए था बेहद मुश्किल दौर
डॉ. दिनशॉ पर्डीवाला ने यह भी माना कि ऋषभ पंत के लिए मानसिक रूप से यह स्वीकार करना कितना मुश्किल था कि वह कम से कम 12-18 महीनों तक अपने हाथ में बल्ला नहीं पकड़ पाएंगे. उन्होंने कहा, 'किसी भी सर्जन के लिए, घुटने का डिस्लोकेशन सबसे खराब चोटों में से एक है, क्योंकि सब कुछ टूट जाता है. आपको स्थिरता वापस लाने की जरूरत है. तो वह ऋषभ के लिए एक कठिन दौर था. हमें उस कठिन दौर में उसका सपोर्ट करना था और हमें उसे प्रोत्साहित करते रहना था और उसे यह भी बताना था कि यह एक ऐसा दौर है जिससे हर कोई गुजरता है और यह एक ऐसा दौर है जिससे हम उबरेंगे.'
फिजियोथेरेपिस्ट ने भी बताया
राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के फिजियोथेरेपिस्ट धनंजय कौशिक ने बताया कि उनकी चोट कितनी गहरी थी. उन्होंने कहा, 'दाहिने घुटने का हर एक लिगामेंट क्षतिग्रस्त था. एसीएल (एंटेरियर क्रूसिएट लिगामेंट), पीसीएल (पोस्टेरियर क्रूसिएट लिगामेंट), लेटरल कोलेटरल लिगामेंट सब कुछ.' उन्होंने आगे कहा, 'जांघ की मांसपेशियां भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त थीं. मुझे लगता है कि ऐसे में कोई वापसी कर सकता था तो वह ऋषभ ही था. उसने इतनी मेहनत की और उसके भीतर गजब का जज्बा है.'
23 मार्च को DC का पहला IPL मैच
आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 23 मार्च से अपने अभियान की शुरुआत करेगी. सीजन के अपने ओपनिंग में मैच दिल्ली का सामना पंजाब किंग्स से मोहाली में होगा. पंत इस मैच में खेलते नजर आ सकते हैं. इसके बाद दूसरा मैच 28 मार्च को राजस्थान रॉयल्स से दिल्ली की टीम जयपुर में खेलेगी. तीसरा मैच 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ वाइजैग में खेला जाएगा. वहीं, चौथे मैच में दिल्ली की भिड़ंत कोलकाता नाइटराइडर्स से 3 अप्रैल को होनी है. पांचवां मुकाबला मुंबई इंडियंस से 7 अप्रैल को होना है. लोकसभा चुनावों को देखते हुए आईपीएल के पहले फेज के शेड्यूल का ऐलान किया गया है, जो 7 अप्रैल तक चलने वाला है. चुनावों की तारीखों के ऐलान के बाद टूर्नामेंट के बचे हुए शेड्यूल के जारी होने की उम्मीद है. पहले फेज में 21 मैच खेले जाने हैं.
ऐसा रहा है पंत का इंटरनेशनल करियर
ऋषभ पंत भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेल चुके हैं. वहीं, आईपीएल में उन्होंने अब तक 98 मैच खेले हैं, जिसमें उनके बल्ले से 2838 रन निकले हैं. 33 टेस्ट मैचों में उन्होंने 2271 रन बनाए हैं. 30 वनडे खेलते हुए पंत के बल्ले से 865 रन निकले हैं. टी 20 इंटरेशनल के खेले 66 मैचों में उन्होने 987 रन बनाए हैं. इसके अलावा ऋषभ पंत ने ऑस्ट्रेलिया गेंदबाजों को उन्हीं के घर में जमकर धोया था, जब 2020-21 में भारत ने कंगारुओं को उनके घर में ही खेली गई टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी थी. इस सीरीज का आखिरी मैच जो गाबा के मैदान पर हुआ था. इसमें ऋषभ पंत ने मैच विनिंग पारी खेलकर भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. पंत के बल्ले से विनिंग शॉट निकला था.