IND vs PAK: दिग्गजों के निशाने पर आया ये भारतीय बल्लेबाज, खराब शॉट देख जमकर सुनाई खरी-खोटी
Asia Cup 2022: टीम इंडिया का एक बल्लेबाज पाकिस्तान के खिलाफ खराब शॉर्ट खेलकर आउट हुआ था. ये खिलाड़ी अब पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर आ गया है.
IND vs PAK, Asia Cup 2022: एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का एक बल्लेबाज बिल्कुल फ्लॉप रहा. ये खिलाड़ी इस मैच में अजीबोगरीब शॉट खेलकर अपना विकेट गंवा बैठा. इस खिलाड़ी की बल्लेबाजी देख पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने खराब शॉट चयन की आलोचना की है. इसमें रवि शास्त्री, वसीम अकरम और गौतम गंभीर जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. ये खिलाड़ी टी20 फॉर्मेट में लगातार फ्लॉप हो रहा है.
इस खिलाड़ी पर भड़के दिग्गज
पूर्व दिग्गज रवि शास्त्री, वसीम अकरम और गौतम गंभीर ने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की पांच विकेट की हार के दौरान ऋषभ पंत के खराब शॉट चयन की आलोचना की है. शादाब खान की गुगली गेंद को रिवर्स स्वीप करने की कोशिश में पंत पवेलियन लौटे थे. विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने पहले ही शॉट खेलने का मन बना लिया था लेकिन वह बैकवर्ड प्वाइंट पर आसिफ अली को कैच दे बैठे जिससे भारत ने महत्वपूर्ण समय पर विकेट गंवाया.
खराब शॉर्ट सिलेक्शन से हुए आउट
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, 'ऋषभ पंत निराश होगा क्योंकि यह उसका शॉट नहीं है. उसका शॉट संभवत: लांग आन या डीप मिडविकेट के ऊपर से खेलना है, अगर आप यह शॉट खेलते हुए आउट होते हो तो कोई समस्या नहीं है क्योंकि यह आपका मजबूत पक्ष है. आपका मजबूत पक्ष गेंद को रिवर्स स्वीप करना नहीं है.' भारत को रविवार को सुपर चार के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा.
वसीम अकरम ने कही ये बात
पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज अकरम का मानना है कि पंत बीच के ओवरों में रिवर्स हिट खेलने से बच सकते थे. अकरम ने कहा, 'विशेषकर खेल के उस चरण में वह शॉट खेलने की कोई जरूरत नहीं थी, बीच के ओवरों में रिवर्स हिट लगाने से बचा जा सकता था.' ऋषभ पंत इस मैच में 14 रन की पारी खेलकर आउट हुए थे.
पिच बल्लेबाजी के लिए थी बेहतर
कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल की सलामी जोड़ी ने भारत को तेज शुरुआत दिलाई और शास्त्री ने कहा कि पंत को देखना चाहिए था कि इस जोड़ी ने कहां रन बनाए. उन्होंने कहा, 'रोहित, राहुल और अन्य को देखने के बाद उसे समझना चाहिए था कि रन कहां बन रहे हैं. विकेट के सामने की तरह रन बन रहे थे. यह शानदार पिच थी, मैदानकर्मियों को सलाम, गेंद बल्ले पर आ रही थी.'शास्त्री ने कहा, 'यह उसका मजबूत पक्ष है, वह बड़े शॉट खेल सकता है. ऋषभ पंत अगर गेंद को अच्छी तरह हिट करता है तो कोई भी मैदान उसके लिए बड़ा नहीं है.'
ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर