Indian Cricket: डिजाइन में तिरंगा... कंधे पर 3 पट्टियां.. टीम इंडिया की नई ODI जर्सी, हरमनप्रीत ने किया लॉन्च
Advertisement
trendingNow12537076

Indian Cricket: डिजाइन में तिरंगा... कंधे पर 3 पट्टियां.. टीम इंडिया की नई ODI जर्सी, हरमनप्रीत ने किया लॉन्च

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च कर दी है, जिसमें कंधों पर तिरंगे रंग का डिजाइन है. BCCI सचिव जय शाह और भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मुंबई में बोर्ड मुख्यालय में आयोजित समारोह में इसकी पहली झलक दिखाई.

Indian Cricket: डिजाइन में तिरंगा... कंधे पर 3 पट्टियां.. टीम इंडिया की नई ODI जर्सी, हरमनप्रीत ने किया लॉन्च

Team India New ODI Jersey Photos: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया की नई वनडे जर्सी लॉन्च कर दी है, जिसमें कंधों पर तिरंगे रंग का डिजाइन है और सफेद रंग की तीन पट्टियां भी हैं. भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने बोर्ड मुख्यालय में टीम की नई जर्सी को लॉन्च किया. BCCI ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें नई जर्सी की पहली झलक देखने को मिली. फैंस भी नए लुक वाली इस जर्सी की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

इस सीरीज में पहनेगी महिला टीम

महिला टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ 22 दिसंबर से वडोदरा में खेली जाने वाली तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज के दौरान नई जर्सी पहनेगी. हरमनप्रीत ने कहा, 'जर्सी का लॉन्च करना सम्मानजनक है. वास्तव में खुशी है कि हम पहली टीम हैं, जो वेस्टइंडीज टीम के खिलाफ यह जर्सी पहनने जा रही है. मुझे यह जर्सी बहुत अच्छी लगी और यह वास्तव में खुशी की बात है कि हमें वनडे के लिए विशेष जर्सी मिली है.' 

'फैंस भी करें गर्व महसूस'

वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज से पहले हरमनप्रीत की अगुवाई वाली भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी, जहां वह पांच से 11 दिसंबर तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. हरमनप्रीत ने कहा कि भारतीय टीम की जर्सी पहनना हमेशा खास होता है, क्योंकि इसे हासिल करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. उन्होंने कहा, 'मैं चाहती हूं कि भारतीय फैंस भी यह जर्सी पहन कर गर्व महसूस करें.'

एडिडास को अपना किट प्रायोजक बनाने के बाद से भारत ने अपनी जर्सी को लगातार अंतराल पर अपडेट रखने की कोशिश की है. भारत ने पिछले साल पुरुषों के वनडे वर्ल्ड कप और इस साल की शुरुआत में टी20 वर्ल्ड कप के लिए विशेष किट पहनी थी. पुरुष टीम ने मुंबई में भारत की टी20 वर्ल्ड कप जीत का जश्न भी मनाया. बस परेड के लिए विशेष रूप से डिजाइन की गई किट पहनी. भारतीय टीम की ट्रेनिंग किट भी अट्रैक्शन का पॉइंट है. ऑस्ट्रेलिया में ट्रेनिंग सेशन और मीडिया से बातचीत के लिए भारतीय टीम जिस सफेद पोलो और नीले कॉलर वाली जर्सी का यूज कर रही है, वह फैंस की पसंदीदा बन गई है.

Trending news