इंग्लैंड का सबसे महान बल्लेबाज बनेगा 25 साल का ये स्टार! दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी
Advertisement
trendingNow12537108

इंग्लैंड का सबसे महान बल्लेबाज बनेगा 25 साल का ये स्टार! दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक ने कहा है कि हैरी ब्रूक जो रूट के बल्लेबाजी रिकॉर्ड के बहुत करीब पहुंच सकते हैं और इंग्लैंड के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज बन सकते हैं.

इंग्लैंड का सबसे महान बल्लेबाज बनेगा 25 साल का ये स्टार! दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी

ENG vs NZ 1st Test: भारत और न्यूजीलैंड के खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन 25 साल के हैरी ब्रूक ने शानदार शतक पूरा किया और स्टंप्स तक नाबाद रहे. ब्रूक दिन का खेल खत्म होने तक 132 रन पर नाबाद रहे. इस पारी के दौरान उन्हें चार जीवनदान मिले और यह उनका सातवां टेस्ट शतक है. उन्होंने ओली पोप के साथ पांचवें विकेट के लिए 151 रन की साझेदारी भी की. ओली पोप ने 77 रन बनाए, जिससे इंग्लैंड दूसरे दिन न्यूजीलैंड के पहली पारी के 348 रन के स्कोर से 29 रन पीछे रह गया. इंग्लैंड के सबसे महान टेस्ट बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने हैरी ब्रूक उन्हें लेकर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है.

कुक हुए बैटिंग स्टाइल के फैन  

कुक ने शुक्रवार को टीएनटी स्पोर्ट्स से कहा, 'ब्रूक की असाधारण प्रतिभा के अलावा, मुझे उनका सेटअप बहुत पसंद है. उनका सिर और हाथ उनकी आंखों के ठीक नीचे शानदार स्थिति में होता है. बल्लेबाजी के लिए आपकी आंखें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं. आप एक सही पोजिशन में हैं, तो यह आपको एक अच्छा शाट खेलने में मदद करता है.'

'सेट होकर आते हैं'

इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, 'हैरी ब्रूक के बारे में सबसे अच्छी बात यह है कि उन्हें सेट होने में परेशानी नहीं होती. पहली गेंद से ही ऐसा लगता है कि वे 20/30 गेंदों तक क्रीज पर रहे हैं. मैंने जिन खिलाड़ियों के साथ खेला उनमें सबसे बेहतरीन खिलाड़ी जो रूट थे. हालांकि, उन्हें हमेशा 15-10 गेंदें खेलनी पड़ती थीं.'

बने सकते हैं महान बल्लेबाज

कूक ने कहा, '(ब्रूक) ऐसा लगता है कि वह तुरंत ही सेट हो गया है और यही कारण है कि उसने अपने टेस्ट करियर की इतनी शानदार शुरुआत की है. वह तुरंत ही परिस्थितियों के अनुकूल ढलने में सक्षम लगता है. अपने 22वें टेस्ट मैच में 2000 रन बनाना, 60 की औसत असाधारण है. मुझे लगता है कि यह खिलाड़ी जो रूट और उनके रिकॉर्ड के बहुत करीब पहुंच सकता है.'

पूर्व तेज गेंदबाज स्टीवन फिन ने कहा कि ब्रूक ने इंग्लैंड को मुश्किल स्थिति से कैसे बाहर निकाला, इससे वे प्रभावित हैं. उन्होंने कहा, 'उनके पास कई तरह के गियर हैं, जो बहुत प्रभावशाली हैं. डिफेंसिव स्ट्रोक खेलने और स्थिति को समझने की उनकी क्षमता अद्भुत है.'

Trending news