नई दिल्ली: साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारत की वनडे टीम का ऐलान कर दिया गया है. चोटिल रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. वहीं, जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है. टीम इंडिया में कई स्टार खिलाड़ियों को जगह नहीं मिली है. जबकि इन प्लेयर्स ने तूफानी खेल का नजारा पेश किया था. आइए जानते हैं, इन खिलाड़ियों के बारे में. 


1. ऋषि धवन 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ऋषि धवन ने विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार खेल का नजारा पेश किया है. हिमाचल प्रदेश ने पहली बार घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे में ट्रॉफी जीती (Vijay Hazare Trophy) थी. हिमाचल की इस जीत में उसके कप्तान ऋषि धवन (Rishi Dhawan) ने अहम रोल अदा किया था. धवन ने बहुत ही कातिलाना खेल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने अपनी धाकड़ बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया. ऋषि ने विजय हजारे ट्रॉफी 2020-21 के सीजन में कमाल का खेल दिखाया और 8 मैचों में 458 रन और 17 विकेट बनाए थे. वहीं, ऋषि ने 2018-19 सीजन में रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy) में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. उनके इस खेल के बावजूद भी उन्हें साउथ अफ्रीका टूर के लिए नहीं चुना गया है. 



2. आवेश खान 


ये खिलाड़ी आईपीएल 2021 की खोज रहा है. आवेश खान (Avesh Khan) ने आईपीएल में अपने खेल से कोहराम मचा दिया था. उनकी गेंदों को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है.  दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले आवेश खान ने आईपीएल 2021 में गर्दा उठा दिया था. उनकी गेंदबाजी ने कहर मचाया था. आवेश खान ने आईपीएल 2021 में 16 मैचों में 24 विकेट लिए थे. सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में वो दूसरे नंबर पर रहे थे. टीम इंडिया के लिए वो नेट गेंदबाज के तौर पर भी शामिल रहे थे. दिल्ली कैपिटल्स में वो गेंदबाजी की धुरी थे. 



3. कुलदीप यादव 


टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भी मौका नहीं मिला था. इस खिलाड़ी ने आईपीएल में अच्छा खेल दिखाया था. उनके स्पिन जोड़ीदार युजवेंद्र चहल को सेलेक्टर्स ने टीम में शामिल किया है, लेकिन इस जादुई स्पिनर को सेलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया है. ऐसे में उनके करियर पर पावरब्रेक लगते हुए दिखाई दे रहे हैं.